Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (sho Navdeep Singh dismissed from Punjab Police) पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर नवदीप सिंह पर डीजीपी गौरव यादव द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस के इस बड़े एक्शन की ये वजह सामने आई है कि इंस्पेक्टर नवदीप सिंह केस दर्ज होने के बाद से लगातार अधिकारियों को छका रहा था। नवदीप सिंह आला अधिकारियों को जल्द पेश होने के लिए कह रहा था, लेकिन बार बार समय देने के बावजूद वे पेश नहीं हुआ।
बता दें कि ढिल्लों ब्रदर्स ने कुछ दिन पहले सुसाईड कर ली। सुसाइड का कारण जालंधर के थाना नम्बर 1 के इंस्पेक्टर नवदीप सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जाना बताया गया।
तीन दिन पहले जश्वनबीर का शव मिलने के पश्चात पुलिस ने इंस्पेक्टर नवदीप व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया।
अति सुविज्ञ सूत्रों ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद से पुलिस प्रशासन पर नवदीप की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा था। पीड़ित पक्ष भी किसी भी सूरत में टस से मस नहीं हो रहा था।
सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की तरफ से मध्यस्थ व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो यही कहा गया कि इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को पेश करवा दिया जाए। ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी तथा पीड़ित पक्ष भी शांत हो जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर नवदीप सिंह द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को पिछले तीन दिन से छलावा दिया जा रहा था कि वे बस अभी पेश होने वाला है। तीन दिन तक इंतज़ार किया गया। उधर,
उधर, आज सुबह ढिल्लों ब्रदर्स के परिजनों ने चेतावनी दी थी कि जश्नबीर सिंह का शव लेकर वे सभी जालंधर आकर प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस पर बढ़ते दबाव के चलते आज आला अधिककारियो ने सख्त एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है।
नवदीप को डिसमिस किए जाने के पश्चात पीड़ित परिवार शव के अंतिम संस्कार को राज़ी हो गया है।
जालंधर में प्रदर्शन की धमकी
ढिल्लो ब्रदर्स में से जश्नबीर का शव आज जालंधर लाया जाएगा। जश्नबीर और मानवजीत ने गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। बाढ़ का पानी उतरने के बाद जश्नबीर का शव खेतों में गाद में दबा मिला था।
जश्नबीर का शव सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी ( कपूरथला) के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया था। परिजन आज जश्नबीर का शव लेने के सुल्तानपुर जाएंगे।
जालंधर में जश्नबीर का शव रखकर शहर में प्रदर्शन होगा। परिजनों और नजदीकियों का कहना है कि वह तब तक जश्नबीर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक कि मानवजीत का शव नहीं मिल जाता
इस मामले के फरार चल रहे आरोपी पुलिस थाना डिवीजन नंबर एक के तत्कालीन SHO नवदीप सिंह, थाने का मुंशी बलविंदर सिंह और कॉन्स्टेबल जगजीत कौर गिरफ्तार नहीं हो जाते।
ढिल्लों ब्रदर्स के पिता पहले ही कर चुके हैं आगाह
जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 1 में मारपीट और जलालत से परेशान होकर गोइंदवाल पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नबीर के पिता जितेंद्र पाल सिंह ने पुलिस प्रशासन को प्रदर्शन के बारे में पहले ही कड़ी चेतावनी दे रखी है।
जितेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि जश्नबीर की शव मिलने के बाद केस दर्ज हुए 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो बुधवार को वह कपूरथला अस्पताल के शवगृह से अपने बेटे जश्नबीर की शव जालंधर ले आएंगे।
इसके बाद वह जालंधर से शव लेकर चंडीगढ़ जाएंगे और वहां पर जाकर बड़ा संघर्ष करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो पुलिस प्रशासन ने दोनों भाइयों की शव ढूंढने में मदद की और न ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है।
16 अगस्त को मानवजीत को थाने में किया था अपमानित
ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले ढिल्लों ब्रदर्स के परिजनों का कहना है कि इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने उनके बेटे की पगड़ी भी मारपीट कर उतारी थी।
नवदीप ने सिखों के धार्मिक चिन्ह की भी बेअदबी की थी। उसके खिलाफ बेअदबी के लिए आईपीसी की धारा 295 के तहत भी केस दर्ज करने के लिए कहा था। लेकिन पुलिस ने केस में धारा 295 नहीं लगाई।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- नहर में Thar गिराने वाले Sidhu Moosewala फैन पर Police ने लिया ये एक्शन
- जालंधर के इस पॉश एरिया में करियाणा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर कैश लूटा
- SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की ये सर्विस
- जालंधर के इस पॉश एरिया में करियाणा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर कैश लूटा
- Punjab Pollice ने ड्रग कारोबार की उड़ाईं धज्जियां – 14 माह में हज़ारों स्मगलर अरेस्ट, 1548 KG हेरोइन बरामद
- बड़ी खबर! इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर टकराए Air Canada के दो विमान
- ISRO में शोक की लहर! चंद्रयान-3 का काउंटडाउन करने वाली आवाज खामोश
- जालंधर में बड़ा हादसा! Mahindra Thar ने 12 साल के मासूम को कुचला
- सरकार का बड़ा एक्शन! एक साथ 1500 हड़ताली कर्मचारी Suspend
- Bollywood स्टार ने उठाया Punjab का ये गंभीर मुद्दा, DGP ने कहा थैंक्यू – देखें Video
- Video : जालंधर में हाईवे पर बड़ा हादसा, कैमिकल से भरे ट्रक से टकराई कार, धूं-धूं कर जले दोनों वाहन
- जालंधर के SHO Navdeep Singh समेत तीन कर्मचारियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन
- जालंधर में बड़ी वारदात! दवा विक्रेता पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटी, CCTV कैद लुटेरे
- मार्किट में धूम मचाने आ गई Royal Enfield की धांसु ‘बुलेट-350’
- मंहगा हुआ Highway पर सफर, लुधियाना, करनाल टोल प्लाजा पर बढ़े रेट
- पंजाब – नगर निगम चुनावों को लेकर सरकार ने बनाया ये प्लान, इन तारीख में चुनाव संभव