Prabhat Times
चंडीगढ़। (sidhu moosewala murder update shooters viral photos) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। मर्डर से पहले लॉरेंस गैंग के मेंबर यूपी के अयोध्या में इकट्ठे हुए थे।
अयोध्या में यह लोग एक नेता के फार्म हाउस में रहे और वहीं पर हथियार चलाने की प्रैक्टिस की। गैंग ने मूसेवाला के मर्डर की पूरी प्लानिंग यूपी के अयोध्या में ही की।
अजरबैजान से गिरफ्तार कर वापस इंडिया लाए गए लॉरेंस के भानजे सचिन थापन ने दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की पूछताछ में इससे जुड़ा खुलासा किया।
जांच में पुलिस को कुछ फोटो भी मिली हैं जिनमें सचिन थापन के साथ लॉरेंस के दो प्रमुख शूटर सचिन भिवानी और कपिल पंडित भी नजर आ रहे हैं।
मूसेवाला के हत्यारों को विदेश से लाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी संसद में बयान दे चुके हैं। जांच एजेंसियों की इन्वेस्टिगेशन में लॉरेंस गैंग का यूपी कनेक्शन सामने आ गया है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर मं मारे गए जबकि 5 दूसरे मुल्कों में बैठे हैं।
इन्हें इंडिया लाने की कोशिश चल रही है। इसके लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार और दूसरी एजेंसियों के संपर्क में हैं।
सचिन के साथ सचिन और कपिल पंडित
अब सचिन थापन और मूसेवाला के मर्डर में शामिल शूटर्स की जो 11 फोटो सामने आई हैं वह यूपी के अयोध्या और लखनऊ की हैं।
इन फोटो में खुद सचिन थापन भी है और लॉरेंस के शूटर सचिन भिवानी व कपिल पंडित अपने हथियार दिखा रहे हैं।
इन फोटो में लॉरेंस गैंग के मेंबर ठंड से बचने के लिए जैकेट्स और टोपियां पहने हुए हैं
जबकि मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को की गई, जब गर्मी का सीजन था। यानि स्पष्ट है कि मूसेवाला के मर्डर की तैयारियां कई महीने तक चली थी।
शूटर्स के पास हथियारों का जखीरा
सचिन थापन के साथ मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले लॉरेंस के कई शूटर अयोध्या के साथ-साथ यूपी की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस गैंग के इन शूटर्स को यूपी के एक बड़े नेता की हत्या की सुपारी दी गई थी लेकिन किसी वजह से वो प्लान सिरे नहीं चढ़ पाया। इसके बाद पूरे गैंग ने पंजाब का रुख किया और मूसेवाला की हत्या की।
इन फोटो में लॉरेंस के शूटर विदेशी हथियारों के जखीरे के साथ बैठे नजर आते हैं। इन्हीं हथियारों से मूसेवाला पर 100 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं।
पाकिस्तान से अयोध्या पहुंचाए गए हथियार
सूत्रों के मुताबिक,पाकिस्तान से स्मगलिंग करके इन हथियारों को पहले अयोध्या पहुंचाया गया। उसके बाद यह हथियार लॉरेंस गैंग के शूटर्स को दिए गए।
लॉरेंस गैंग के शूटर्स ने कई दिनों तक अयोध्या में रहकर एक स्थानीय नेता के फार्महाउस पर इन्हीं हथियारों से फायरिंग का अभ्यास किया।
दिल्ली पुलिस सचिन को ले जाएगी अयोध्या
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस का भानजा सचिन थापन बिश्नोई खुद कई दिनों से अपने गैंग के इन लोगों के साथ अयोध्या समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में मौजूद रहा था।
जांच एजेंसियां अब यूपी में लॉरेंग गैंग के मददगारों की पहचान करने में जुटी हैं।
इसके लिए दिल्ली पुलिस अजरबैजान से गिरफ्तार कर वापस इंडिया लाए गए सचिन थापन को लेकर जल्दी ही अयोध्या भी जाएगी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- मोदी कैबिनेट में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी सहित हुए ये बड़े फैसले
- बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया डेरा ब्यास, CM Bhagwant Mann को दिया इतने करोड़ का चैक
- जालंधर के इस गांव में मिले पाकिस्तानी गुब्बारे
- पंजाब में हाई अलर्ट के बीच बड़ी वारदात! घर में घुसकर मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल
- कामयाब रही मान सरकार की ये योजना, लाखों लोगों को मिला लाभ
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल
- डॉक्टर्स के लिए बड़ा आदेश, करना होगा ये काम, वरना लाईसेंस सस्पेंड
- बड़ी खबर! गुरुद्वारों में अब नहीं चढ़ा सकेंगे खिलौना जहाज
- OMG-2 पर विवाद! बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को मारो थप्पड़, मिलेगा 10 लाख ईनाम
- पंजाब के इस जिला में पुलिस-तस्करों में मुठभेड़, कुख्यात तस्कर ढेर
- पूर्व MLA का हत्यारा जालंधर के पड़ौसी जिला से अरेस्ट
- पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वाले सावधान! पकड़े जाने पर होगी ये सजा
- Zomato से खाना मंगाना पड़ेगा मंहगा, हर आर्डर पर अब इतना वसूलेगी कंपनी