Prabhat Times
चंडीगढ़। (cm bhagwant mann on government arrangements information on flood electricity) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पीएसपीसीएल द्वारा किए सोलर पावर परचेज बिजली समझौते की जानकारी दी।
उन्होंने 1200 मेगावाट सोलर पावर के इस खरीद समझौते को सबसे बड़ा सौदा बताया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अधीन BBMB की कंपनी (SJVN) ग्रीन एनर्जी लि. से 2.53 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से एक हजार मेगावाट का एग्रीमेंट किया है।
सीएम ने बताया कि कंपनी द्वारा होशियारपुर की 200 यूनिट के लिए प्रति यूनिट 2.75 रुपए की पेशकश की गई।
उन्होंने कहा कि पहली बार काउंटर बोली के लिए स्विस चैलेंज विधि लागू की गई है।
कंपनी ने पहले प्रति यूनिट 2.59 रुपए बिड लगाई लेकिन PSPCL ने इस पर 6 पैसे कम कराए।
उन्होंने कहा कि एक हजार मेगावाट सोलर पावर प्लांट पर एक पैसा बचाने से 25 साल में 64 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि बनती है।
जबकि राज्य सरकार द्वारा छह पैसे कम करवाने से 25 साल में 387 करोड़ रुपए बचेंगे।
431 करोड़ रुपए बचाए, ट्रांसमिशन चार्ज से भी मुक्ति
सीएम मान ने कहा कि 200 मेगावाट टैरिफ से 4 पैसे प्रति यूनिट घटाकर उसे 2.75 पर लाए हैं।
इससे 44 करोड़ रुपए बचेंगे, यानि 1200 मेगावाट पावर पर कुल 431 करोड़ रुपए की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि आम तौर पर 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली ट्रांसमिशन चार्ज वसूला जाता है।
लेकिन भारत सरकार की योजना के अनुसार यदि मार्च 2025 से पहले लागू कर लिया जाए तो ट्रांसमिशन चार्ज नहीं लगेगा और उससे पहले शुरू कर दिया जाएगा।
रोजाना 83 लाख यूनिट का उत्पादन
CM मान ने कहा कि 202 रुपए 53 पैसे के हिसाब से कुल 83 लाख यूनिट का रोजाना उत्पादन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सस्ते रेट पर बिजली मिलने से सप्लाई में आसानी रहेगी।
कृषि क्षेत्र में ट्यूबवैलों को अधिक से अधिक बिजली देने के लिए PSPCL ने भारत और पंजाब के प्रोजेक्ट के लिए 2500 मेगावाट सोलर प्लांट के लिए अन्य टेंडर भी जारी किए हैं।
अकाली-कांग्रेस सरकार के बिजली समझौते महंगे बताए
मान ने अकाली सरकार में अप्रैल 2007 से मार्च 2017 तक किए बिजली एग्रीमेंट को दिखाते हुए कहा कि इसके रेट 8.74 रुपए प्रति मेगावाट हैं।
कहीं 8.52 रुपए प्रति यूनिट है तो कहीं 7.67 रुपए प्रति यूनिट हैं। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के नाम भी बताए।
केवल एक जगह पर 4.82 रुपए प्रति यूनिट और 4.73 रुपए प्रति यूनिट का अनुबंध बताया।
2500 मेगावाट बिजली समझौता अधिकतम 2.75 रुपए प्रति यूनिट
मान ने अप्रैल महीने में दस साल के एग्रीमेंट के तहत 951 मेगावाट का बताया।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2017 से 2022 तक रिन्यू किए बिजली एग्रीमेंट को 700 मेगावाट को भी महंगा बताया।
साथ ही अब किए गए 2500 मेगावाट बिजली समझौते को केवल 2.33 रुपए से 2.75 रुपए प्रति यूनिट के बीच बताया।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से सस्ता अनुबंध किया गया है। इस समय सीमा में कीमत कम-ज्यादा नहीं होगी।
हमारे सामने दो लक्ष्य पानी भी बचाना व कुदरत से छेड़छाड़ भी नहीं
पंजाब में बिजली समझौतों पर बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने राज्य में बाढ़ के हालातों पर भी चिंता जाहिर की।
सीएम मान ने कहा- बाढ़ व प्रकृतिक आपदा से सीखने की जरूरत है। हमने पानी के रास्तों पर निर्माण कर दिए।
कई ऊंचे-ऊंचे रोक लगाए और सड़कें चौड़ी करने के नाम पर पानी का रास्ता छोटा कर दिया। लेकिन पानी ने बता दिया कि मैं यहीं से निकलूंगा।
अब हमें इससे सीख लेने की जरूरत है। वहीं पंजाब के लिए दूसरा लक्ष्य पानी बचाना भी है।
तिलंगाना की तर्ज पर पंजाब में अब चैक डैम बनाए जाएंगे।
ताकि पाकिस्तान जाने वाला पानी स्टोर किया जा सके और इससे जमीनी पानी का स्तर भी ऊंचा कर सकें।
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इस पानी को पंपों की सहायता से खेतों तक पहुंचाया भी जा सके।
सीएम ने कहा कि हिमाचल में बारिश का असर पंजाब में आ रहा है।
अभी भाखड़ा की कैपेसिटी 1680 फीट है। लेकिन इसका चार फीट नीचे 1676 फीट जलस्तर है।
पौंग डैम की कैपेसिटी 1390 फीट है और यह 1396 फीट तक चला गया है।
इसमें से कल तक 1.17 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन पानी की आमद कम होने के कारण इसकी निकासी कम कर दी गई है।
शाम तक 1 लाख छोड़ा जाएगा। घग्घर व रावी सुरक्षित है।
हरिके हेड्स से आगे पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- मोदी कैबिनेट में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी सहित हुए ये बड़े फैसले
- बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया डेरा ब्यास, CM Bhagwant Mann को दिया इतने करोड़ का चैक
- जालंधर के इस गांव में मिले पाकिस्तानी गुब्बारे
- पंजाब में हाई अलर्ट के बीच बड़ी वारदात! घर में घुसकर मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल
- कामयाब रही मान सरकार की ये योजना, लाखों लोगों को मिला लाभ
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल
- डॉक्टर्स के लिए बड़ा आदेश, करना होगा ये काम, वरना लाईसेंस सस्पेंड
- बड़ी खबर! गुरुद्वारों में अब नहीं चढ़ा सकेंगे खिलौना जहाज
- OMG-2 पर विवाद! बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को मारो थप्पड़, मिलेगा 10 लाख ईनाम
- पंजाब के इस जिला में पुलिस-तस्करों में मुठभेड़, कुख्यात तस्कर ढेर
- पूर्व MLA का हत्यारा जालंधर के पड़ौसी जिला से अरेस्ट
- पब्लिक प्लेस पर शराब पीने वाले सावधान! पकड़े जाने पर होगी ये सजा
- Zomato से खाना मंगाना पड़ेगा मंहगा, हर आर्डर पर अब इतना वसूलेगी कंपनी