Prabhat Times

चंडीगढ़। (complain about illegal construction in Punjab on WhatsApp – Balkar Singh) अब राज्य की जनता को अवैध निर्माण रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारियों की दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लोग अब घर बैठे ही शिकायत कर सकतें हैं और वो भी सीधे स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह को।

राज्य के लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह एक्शन में आ गए हैं। बलकार सिंह द्वारा आज व्हाट्सएप्प नंबर 7889149943 जारी किया गया है।

इस नंबर पर लोग किसी भी समय अवैध निर्माण की शिकायत व्हाट्सएप्प के ज़रिए कर सकेंगे।

बलकार सिंह ने पब्लिक से अपील की है कि इस नंबर पर अवैध निर्माण की शिकायत करें, कार्रवाई तुरंत होगी।

पंजाब में नगर निगमों, नगर कौंसिलों और नगर सुधार ट्रस्टों के अधिकार क्षेत्र में अनधिकृत निर्माणों के मुद्दे को हल करने की कोशिश के तौर पर स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों संबंधी मंत्री बलकार सिंह ने लोगों की सुविधा के लिए आज व्हाट्सएप्प नंबर 7889149943 जारी करने का ऐलान किया।

स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों संबंधी मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि तेज़ी से बढ़ रहे शहरीकरण और आबादी की वृद्धि से अनधिकृत कॉलोनियों और ग़ैर- कानूनी निर्माणों का ख़तरा एक चिंता का विषय बन गया है।

इस मुद्दे का प्रभावशाली ढंग से समाधान करने के लिए मंत्री बलकार सिंह ने नागरिकों को ऐसी उल्लंघनाओं की शिकायत करने के लिए सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रदान करने की पहल की है।

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प नंबर 7889149943 शुरू है, जिससे निवासी अनधिकृत निर्माणों और कॉलोनियों के बारे शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

सम्बन्धित कानूनों और नियमों को लागू करने को यकीनी बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सभी शिकायतों की समीक्षा की जायेगी और तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

मंत्री बलकार सिंह ने नागरिकों को आगे आने और अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध इस मुहिम में हिस्सा लेने की अपील की

उन्हनों कहा कि यह पंजाब के शहरों और कस्बों के योजनाबद्ध और टिकाऊ विकास को कायम रखने में महत्वपूर्ण योगदान डालेगा।

इस मौके पर स्थानीय निकाय विभाग के सचिव अजोए शर्मा, डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता, मुख्य निगरान अधिकारी राजीव सेखड़ी, मुख्य इंजीनियर अश्वनी चौधरी, मुकेश गर्ग और सीनियर टाऊन प्लैनर गौतम कुमार उपस्थित थे।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1