Prabhat Times
नई दिल्ली। (your face will be boarding pass airport will start soon) हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
इस बीच अब यह तकनीक सामने आया है कि आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा।
जिससे एयरपोर्ट पर भीड़ नहीं लगेगी। यह तकनीक एयरपोर्ट पर लगने वाली भीड़ को 30 प्रतिशत कम कर देगा।
अगर आप याद करना चाहते हैं तो दिल्ली हवाई अड्डे पर पिछले साल की भीड़ को याद करिए, जब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां का औचक दौरा किया था।
साथ ही अव्यवस्था को कम करने के लिए कुछ उपाय सुझाने की बात कही थी। इसी कड़ी में यह तकनीक लाया गया है कि आपका चेहरा ही आपका बोर्डिंग पास होगा।
एयरोस्पेस, स्पेस, डिफेंस टू सिक्योरिटी एंड ट्रांसपोर्टेशन कंपनी थेलेस भारतीय एयरपोर्ट ऑपरेटरों के साथ काम कर रही है।
जिससे एयरपोर्ट्स पर आपकी सुरक्षा की जांच के मामले में किसी से संपर्क किए बिना या किसी को देखे बिना आप आसानी से यात्रा कर सकते है।
थेलेस के वाइस प्रेसिडेंट और भारत प्रमुख आशीष सराफ ने कहा कि उनकी कंपनी ने ऐसे समाधान विकसित किए हैं कि एयरपोर्ट पर उनका चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास होगा।
आपके फोन पर डिजीयात्रा ऐप आपको अपना बोर्डिंग पास पंजीकृत करने, अपना चेहरा स्कैन करने की अनुमति देगा।
यह आधार में आपके बायोमेट्रिक्स के साथ चेहरे को प्रमाणित करता है और डिजीयात्रा द्वारा सक्षम यात्री के रूप में खुद को पंजीकृत करता है।
आप अपने चेहरे का उपयोग कर प्रवेश कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी पहचान के साथ पहले से ही प्रमाणित है।
आपको हमारे हवाई अड्डों पर अलग डिजीयात्रा द्वार दिखाई देंगे जो पहले से मौजूद हैं।
सराफ ने स्पष्ट किया कि डिजीयात्रा एप्लिकेशन आपके पास ऐप नहीं है, तो हवाई अड्डे पर जाएं, अपना नामांकन करें और आप पंजीकृत हैं।
फिर अपनी बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू करें, लेकिन ऐप के साथ यह आसान है क्योंकि आप इसे आसानी से स्कैन कर सकते हैं।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- एक और बड़े एक्शन की तैयारी में मान सरकार, ये हैं पंजाब के भ्रष्ट तहसीलदार, नायब तहसीलदार और करिंदे
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लिए बड़े फैसले! केंद्र और गवर्नर से छीने ये अधिकार
- गुरबाणी प्रसारण, ब्लड रिलेशन में पॉवर ऑफ अटार्नी सहित भगवंत मान कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले
- ‘CM दी योगशाला’- कमिश्नरेट पुलिस ने बनाया ये प्लान, कोई समस्या हो तो इस नंबर पर करें कॉल
- खालिस्तान समर्थक दुर्दांत आंतकवादी Hardeep Nijjar की कनाडा में गोली मारकर हत्या
- शहर की जिन गलियों में खेल कर हुए जवान, आज उन्हीं के हाथों में जालंधर की कमान. शहर मेरा, शहरवासी मेरे, मिलकर करेंगे समस्याएं दूर – DC विशेष सारंगल, जालंधरवासियों की सेवा करना डियूटी भी और कर्त्तव्य भी – SSP मुखविन्द्र भुल्लर
- पंजाब पुलिस का बिहार में बड़ा एक्शन, Moga Jeweller Murder में वांछित 4 क्रिमिनल अरेस्ट
- 700 भारतीय छात्रों को बड़ी राहत, कनाडा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- जालंधर में बड़ा कांड! पंजाब सरकार ने सोचा भी नहीं, कॉलोनाइजरों ने बना दिया अवैध ‘लैदर कांपलेक्स एक्सटेंशन’