Prabhat Times

जालंधर। (INNOKIDS conveyed the message of ‘Save my Mother Nature’ in Vivacious Vibrance) इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में कक्षा डिस्कवरर्स ने विवेशियस वाइब्रेंस के तहत ‘सेव माई मदर नेचर’ का संदेश देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

मंच का संचालन स्टूडेंट काउंसिल के बच्चों ने बखूबी संभाला। सर्वप्रथम  विद्यार्थियों द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया।

तत्पश्चात ग्रीन मॉडल टाऊन में श्रीमती पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) श्रीमती गुरविंदर कौर (डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनेशन), श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) व प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने दीप प्रज्वलन किया।

इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मातृभूमि की स्तुति की गई। कक्षा डिस्कवर्रस के बच्चों द्वारा ‘खोलो खोलो दरवाजे’ नृत्य प्रस्तुत कर ब्रह्मांड की असीम सुंदरता को  दिखाया गया।

‘जगमग तारे’ नृत्य के माध्यम से रात्रि के समय आकाश में चमकता चाँद व टिमटिमाते तारों को प्रस्तुत कर रात्रि के अनुपम सौंदर्य का दृश्य प्रस्तुत किया गया।

बच्चों ने ‘नागा नृत्य’ में  जंगल की हरियाली का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। ‘आवारा भँवरे’ नृत्य में बच्चों ने मोगली के किरदार को बख़ूबी निभाते हुए मोगली के साथ जंगल की सैर का दृश्य बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

‘व्हाट अबाउट द सनशाइन’ नृत्य में पेड़ों का दर्द, पेड़ों की दयनीय स्थिति को दर्शाया गया। ‘मत काटो मुझे दुखता है’ गीत की प्रस्तुति ने  सबको भावुक कर दिया।

‘अर्थ, वी आर टूगेदर’ नृत्य-प्रस्तुति द्वारा प्रकृति संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण संदेश दिए गए, जिसमें बच्चों ने  ‘वृक्षारोपण’ पर बल दिया व ‘जल-संरक्षण’ हेतु सबको सचेत किया।

प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक केमिकल्स से बचने हेतु ‘प्लास्टिक को न कहें’ का संदेश भी इसमें निहित था।

बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति को सबने खूब सराहा। अंत में विद्यार्थियों ने वोट ऑफ़ थैंक्स पढ़ा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1