Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar rural police arrested 44 PO’s SSP Mukhwinder Singh Bhullar) लोकसभा उप चुनावो को लेकर अपराधियों पर सख्ती बरती जा रही है।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर द्वारा विशेष मुहिम के अंर्तगत चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक एक माह में पुलिस द्वारा 44 भगौड़े अपराधियों को अरेस्ट किया गया है। ये रिकार्ड ही है कि एक माह में इतने पीओ अरेस्ट किए गए हों।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि लोकसभा चुनावों में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा हल्के में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम हैं और पुलिस नाकाबंदी, गश्त 24 घण्टे जालंधर देहात के हर एरिया में चल रही है।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जालंधर देहात में भगौड़े अपराधियों की अरेस्ट के लिए स्पैशल मुहिम चलाई गई।

जिसके अंर्तगत पुलिस टीमों द्वारा 44 भगौड़े अपराधी अरेस्ट हुए। जबकि दो भगौड़े अपराधियों को लिस्ट से खारिज करवाया गया।

एस.एस.पी. ने बताया कि 20 पीओ आईपीसी की अलग अलग धाराओं में नामजद थे। तीन अपराधियों पर संगीन अपराधिक केस दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट में 19 तथा एक्साईज़ एक्ट में वांछित 5 पीओ अरेस्ट हुए।

एस.एस.पी. ने बताया कि एक आरोपी पिछले 13 साल से कत्ल के केस में वांछित था और मारपीट के केस में अरेस्ट दो पीओ पिछले 14 साल से वांछित थे। जबकि एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज केस में एक आरोपी 9 साल से वांछिचत था।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि चुनाव कमिशन के निर्देशों के मुताबिक पैटी क्राइम में संलिप्तता के चलते पीओ घोषित किए गए आरोपियों की लिस्ट तैयार की गई थी। जिनमें से कानून मुताबिक 57 पीओ का नाम पीओ लिस्ट से डिलीट करने की मंजूरी दी गई है।

एस.एस.पी. ने बताया कि चुनाव कमिशन के निर्देशों के मुताबिक देहात पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने कहका कि आने वाले दिनो में पीओ के खिलाफ मुिहम लगातार जारी रहेगी। भगौड़े अपराधियो को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1