Prabhat Times

जालंधर। (former BJP minister’s son also joined AAP jalandhar lok sabha by-election) जालंधर लोकसभा उप चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा बड़े बड़े दांव खेले जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी चुनावों में लगातार जोड़तोड़ की राजनीति में लगी हुई है।

कांग्रेसी से पूर्व विधायक सुशील रिंकू, पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया, हरजिन्द्र लाड्डा, मेजर सिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी, अकाली पार्षद, को जॉइन करवा कर कैंडीडेट ऐलाने जाने के बाद कांग्रेस से पूर्व विधायक सुरिन्द्र चौधरी के बाद आप ने जालंधर में भाजपा को झटका दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री भगत चुनी लाल के बाटे मोहिन्द्र भगत ने भी आप का झाड़ू पकड़ लिया है। मोहिन्द्र भगत उनके बेटे अतुल भगत को सीएम भगवंत मान ने जॉइन करवाया। इस मौके पर उनके साथ जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे।

बता दें कि मोहिन्द्र भगत भाजपा की टिकट से जालंधर वेस्ट में दो बार चुनाव लड़े। लेकिन दोनो बार ही हार गए। मोहिन्द्र भगत के पिता भगत चुनी लाल अकाली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

शीतल अंगुराल ने किया कमेंट

मोहिन्द्र भगत और अतुल भगत के जॉइन करने के समय सीएम मान के साथ विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे।

जॉइन करने के साथ ही शीतल अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर मोहिन्द्र भगत, अतुल भगत और सीएम मान की फोटो शेयर कर मोहिन्द्र भगत का वेल्कॉम किया।

शहर के सिख नेता भी जॉइनिंग की लाईन में

आम आदमी पार्टी चुनावों में किसी भी तरह से ढिलाई के मूड में नहीं है। विरोधी पार्टियों के बड़े बड़े चेहरे आप में जॉइन करवाने के बावजूद आप की एक टीम लगातार जोड़ तोड़ कर रही है।

मोहिन्द्र भगत की जॉइनिंग कन्फर्म होने के बाद अभी भी जोड़तोड़ में लगी आप की विशेष टीमें रूकी नहीं है। पता चला है कि अगल झटका अकाली दल के लिए हो सकता है।

अति सुविज्ञ सूत्रों से पता चला है कि शहर के पॉश ईलाके के धार्मिक स्थल से जुड़े सिख चेहरा और अकाली पार्टी के एक बड़े चेहरे से भी बातचीत चल रही है।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1