Prabhat Times
लुधियाना। (amritpal khalistan country planning khalistani flag, currency) वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अलग देश खालिस्तान बनाने की पूरी प्लानिंग कर चुका था। उसने खालिस्तान का नया झंडा और अलग करेंसी बना ली थी।
पुलिस जांच मे सामने आ रहे तथ्यों ने एक बार सब को हिला कर रख दिया है। अमृतपाल टीम द्वारा फोर्स के अतिरिक्त करंसी, खालिस्तान का नक्शा इत्यादि सब कुछ तैयार कर लिया था।
वहीं सिख रियासतों के झंडे तक बना लिए थे। इसके साथ प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज के अलावा एक क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) भी बनाई गई थी।
यही नहीं आनंदपुर खालसा फौज के हर व्यक्ति को स्पेशल नंबर भी अलॉट किया गया था। यह खुलासे अमृतपाल के लुधियाना में गिरफ्तार गनर तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा ने किए हैं।
ये तथ्य वाकई में परेशान करने वाले हैं, खालिस्तान का नक्शा, करंसी, फ्लैग, एकेएफ, एकेएफ की शूटिंग रेंज, भारी मात्रा में असलाह, इतना सब कुछ हो चुका था जिससे स्पष्ट है कि खालिस्तान के लिए अमृतपाल का अगला एक्शन शीघ्र ही था।
परेशानी वाला दूसरा तथ्य ये है कि इतनी बड़ी प्लानिंग पंजाब में चल रही थी और पंजाब की इंटैलीजैंस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसे पंजाब इंटेलीजैंस का बड़ा फेलियर ही माना जाएगा।
2 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे
खन्ना पुलिस की SSP अमनीत कौंडल ने शुक्रवार को बताया कि तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा से कई अहम खुलासे व बरामदगी हुई हैं।
एसएसपी ने कहा कि अलग खालिस्तान बनाने के लिए अमृतपाल सिंह ने हथियारबंद संघर्ष शुरू करना था। उसके लिए ही यह सारी तैयारी हो रही थी।
इन्होंने 2 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। आनंदपुर खालसा फौज वाले ग्रुप में नए लड़कों को जोड़कर उकसाया जाता था।
दूसरा ग्रुप अमृतपाल टाइगर फोर्स के नाम से था, जिसमें सिर्फ अमृतपाल के करीबी ही मेंबर थे। पंजाब में माहौल खराब करने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था।
अलग देश बनाने के लिए तजिंदर सिंह जैसे लोगों को अमृतपाल ने मोहरा बना AKF का गठन किया हुआ था।
AKF के सदस्यों को बकायदा हथियारों की पूरी जानकारी और इस्तेमाल करने की भी ट्रेनिंग दी जा रही थी।
शहरों के झंडे हुए बरामद
SSP कौंडल ने बताया कि तजिंदर सिंह के मोबाइल से पुलिस को कई ऐसी वीडियो मिली हैं जिनसे इस बात का खुलासा होता है कि ये लोग देश विरोधी हरकतें कर रहे थे।
तजिंदर सिंह से कई देशों के झंडे, करेंसी और हथियारों की वीडियो मिली है। फोन में मैप भी मिला है, जिसमें पेशावर, लाहौर, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना पर काम करने वाले थे।
एकेएफ के अलावा बनाई थी सीपीटी
तजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह किसान आंदोलन में ब्रिकमजीत सिंह से मिला था। बिक्रमजीत सिंह ने ही करीब 5 महीने पहले तजिंदर सिंह को अमृतपाल से मिलवाया था।
अमृतपाल ने तजिंदर सिंह पर भरोसा किया और उसे अपने सबसे करीबी सुरक्षा कर्मचारियों में तैनात कर दिया।
तजिंदर सिंह हर समय साए की तरह अमृतपाल के साथ रहता था। पुलिस को तजिंदर सिंह के मोबाइल से एक प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज के अलावा एक क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) भी बनी का खुलासा हुआ।
AKF में हर मेंबर को मिला था अलग नंबर
खुलासा हुआ है कि AKF के हर सदस्यों को अमृतपाल ने अलग नंबर दिया हुआ था। तजिंदर सिंह को 3 नंबर मिला हुआ था।
इन लोगों ने एक प्राइवेट आर्मी बनानी शुरू कर दी थी। इन नंबरों का बकायदा डाटा रखा जाता था।
पुलिस अब पड़ताल कर रही है कि AKF में कुल कितने सदस्य है। वहीं मोबाइल की काल डिटेल व इंटरनेट डाटा निकलवाया जा रहा है।
पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस हुआ बरामद
तजिंदर सिंह से पुलिस को एक पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। हुसैन जाफर नाम के व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस तजिंदर सिंह के मोबाइल से पुलिस को बरामद हुआ है।
पुलिस को शक है की आरोपी सीमा पार से अवैध हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामग्री आदि लाते रहे हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल में जुट गई है।
दो ग्रुपों में चलता था काम
तजिंदर दो ऐसे खालिस्तानी ग्रुपों में शामिल था जिनमें एक में वह नए युवाओं का ब्रेनवॉश करके उसमें जोड़ता था।
इन ग्रुपों में भाईचारा को तोड़ने वाली देश विरोधी चैटिंग भी पुलिस को मिली है। पहले ग्रुप AKF (अनांदपुर खालसा फोर्स) में नए युवाओं को भर्ती किया जाता था।
वहीं दूसरा ग्रुप अमृतपाल टाइगर फोर्स बनाया था। इस ग्रुप में कोर सदस्य भर्ती थे। खालिस्तान संबंधी प्लानिंग इसी ग्रुप में अमृतपाल के साथी करते थे।
हथियार खोलने और चलाने की मिली ट्रेनिंग
तजिंदर सिंह व अन्य साथियों को जल्लूपुर खेड़ा के पास हथियारों को खोलने और चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी। जल्लूपुर खेड़ा के पास शूटिंग रेंज बनाई थी।
रोजाना उस जगह पर खालिस्तानी समर्थक शूटिंग आदि करते थे। अजनाला कांड में भी तजिंदर सिंह शामिल था।
तजिंदर सिंह अमृतपाल के नशा छुड़ाओ केन्द्र में शामिल हुआ था। वहीं से वह अमृतपाल की टीम के साथ जुड़ गया।
बुलेट प्रूफ जैकेट लाया था गुरभेज सिंह तेजा
आरोपी गुरभेज सिंह तेजा 2 महीने पहले बुलेट प्रूफ जैकेट लाया था। वह इन जैकेट्स का इस्तेमाल शूटिंग रेंज में गोलीबारी करने के समय करते थे।
एक अन्य आरोपी हरसिमरत सिंह हुंदल अमृतपाल के हथियारों की देख-रेख आदि करता था।
कुछ आधुनिक हथियार भी इनके पास थे, जिसमें लॉन्ग रेंज टेलीस्कोप भी है। खालिस्तान देश बनाने के लिए आरोपियों से कागजात आदि भी मिले हैं।
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं….
- बड़ा खुलासा! पुलिस से बचने के लिए Amritpal Singh ने लगाई ये ‘तिकड़म’
- Pathankot : हत्या की सनसनीखेज वारदात में वांछित शातिर अपराधी अरेस्ट
- जालंधर देहात से कुरूक्षेत्र कैसे पहुंचा Amritpal, IG Sukhchain Gill ने किया खुलासा
- बड़ा खुलासा! पंजाब पुलिस को चकमा दे गया Amritpal! …अब 8 राज्यों में अलर्ट
- पंजाब के इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, जालंधर समेत इन जिलों से करोड़ों की फंडिग!
- RBI ने दी कारोबारियों को राहत, संडे को भी खुलेंगे Bank
- बड़ी खबर! इस मामले में Rahul Gandhi दोषी करार, अदालत ने सुनाई इतने साल की सजा
- 24 घण्टे में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
- पंजाब में इस दिन होगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर
- अमृतपाल के पीछे-पीछे पुलिस! अमृतपाल की इस करीबी महिला को लेकर बड़ा खुलासा!
- Mann सरकार का बड़ा फैसला! बदलेगा पंजाब के Halwara Airport का नाम
- भूकंप के तगड़े झटके, घरों से बाहर निकले लोग, देखें वीडियो
- जालंधर में बड़ी रेड! नगर निगम का भ्रष्ट अधिकारी काबू, ब्लैकमेलर नेता के पीछे लगी रेड पार्टी
- नवरात्रि का पावन पर्व कल, जानें क्या करें, क्या न करें, पढ़ें नवरात्रि से जुड़ी खास बातें
- भेष बदल कर ऐसा दिखता है अमृतपाल, देखें तस्वीरें
- Operation Amritpal : NIA के राडार पर अमृतपाल की करीबी NRI महिला
- मोहाली में रोड जाम कर बैठे अमृतपाल समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा, टेंट उखाड़े