Prabhat Times
नई दिल्ली। (amritpal singh stayed in kurukshetra 19 march khalistani supporters) आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। जिस अमृतपाल को 6 दिन से पुलिस जालंधर व आसपास के ईलाकों में सर्च अभियान चलाए हुए थी, दरअसल में वे 19 मार्च को ही पंजाब बार्डर क्रास करके हरियाणा पहुंच चुका था। अमृतपाल सिंह 19 मार्च की देर रात अमृतपाल कुरुक्षेत्र के शाहबाद पहुंचा था.
अमृतपाल यहां एक महिला के साथ रुका था. हरियाणा पुलिस ने एक महिला समेत कई लोगों को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है.
उधर, पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल के साथी तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को लुधियाना में गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का गनर है।
सभी राज्यों के बार्डर पर अलर्ट
सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में कहीं छिपा हो सकता है.
इन सभी राज्यों की पुलिस से मदद ली जा रही है. अमृतपाल विदेश न भाग पाए, इसके लिए पहले से ही पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB अलर्ट पर है. अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते से बाहर भाग सकता है.
18 मार्च को ही निकल गया था जालंधर से
अमृतपाल 18 मार्च की देर रात जालंधर से लुधियाना में दाखिल हो गया था. उसने अपने 4 साथियों को जालंधर में ही छोड़ दिया था. वह 18 मार्च को शेखुपुरा गुरुद्वारा में 50 मिनट तक रुका, जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी ने 1 बाइक और एक स्कूटी मंगवाई.
यहां रात तकरीबन 9:30 बजे अमृतपाल स्कूटी पर सवार हुआ. स्कूटी ग्रंथी का बेटा चला रहा था. बाइक पर अमृतपाल का खास पप्पनप्रीत भी था. गुरुद्वारा से स्कूटी और बाइक अलग-अलग रूट पर निकल गई.
बताया जा रहा है कि अमृतपाल स्कूटी से लुधियाना में Hardy’s World पार्क पहुंचा. वहां ऑटो में अकेला बैठकर निकल गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जालंधर के शेखुपुरा के जिस गुरुद्वारा में अमृतपाल रुका था, उसके ग्रंथी ने गुरुद्वारे का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया था.
पुलिस ने ग्रंथी के साथ ही बाइक व स्कूटी से अमृतपाल व पप्पनप्रीत को छोड़ने वाले दोनों लड़कों को हिरासत में लिया है.
जुगाड़ की सवारी करता दिखा था अमृतपाल सिंह
इससे पहले भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह जुगाड़ में बैठकर जाता दिखा था.
बताया जा रहा है कि यह फोटो जालंधर से 40 किलोमीटर दूर फ्लोर इलाके की है. इसमें अमृतपाल ने गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी और काला चश्मा लगाए हुए था. उसके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है, जो जुगाड़ पर रखी उसकी बाइक को पकड़कर बैठा है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास करने में जुटी है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका है. पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.
इतना ही नहीं, राज्य के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है. उस पर NSA लगाया गया है. अब तक उसके 154 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने अमृतपाल की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. अमृतपाल को लॉजिस्टिक्स मदद देने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
अमृतपाल की तलाश में है पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां
अमृतपाल जिस बाइक से भाग रहा था, उस बाइक को पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से बरामद किया था. जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तब वह कार छोड़कर बाइक से फरार हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
अमृतपाल ने जिसकी बाइक इस्तेमाल की थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि बाइक से फरार होने से पहले जालंधर से 59 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे के जिस ग्रंथी के फोन से अमृतपाल ने अपने सहयोगी से बात की थी. उसे भी पुलिस ने पकड़ा है. अमृतपाल इस गुरुद्वारे में 18 मार्च को कार से पहुंचा था.
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं….
- पंजाब के इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट, जालंधर समेत इन जिलों से करोड़ों की फंडिग!
- RBI ने दी कारोबारियों को राहत, संडे को भी खुलेंगे Bank
- बड़ी खबर! इस मामले में Rahul Gandhi दोषी करार, अदालत ने सुनाई इतने साल की सजा
- 24 घण्टे में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
- पंजाब में इस दिन होगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर
- अमृतपाल के पीछे-पीछे पुलिस! अमृतपाल की इस करीबी महिला को लेकर बड़ा खुलासा!
- Mann सरकार का बड़ा फैसला! बदलेगा पंजाब के Halwara Airport का नाम
- Bath Castle के मालिकों को ब्लैकमेल कर रहे थे अरविंद मिश्रा और ATP, पुलिस सुरक्षा में किया था रेलवे में सफर!
- भूकंप के तगड़े झटके, घरों से बाहर निकले लोग, देखें वीडियो
- जालंधर में बड़ी रेड! नगर निगम का भ्रष्ट अधिकारी काबू, ब्लैकमेलर नेता के पीछे लगी रेड पार्टी
- नवरात्रि का पावन पर्व कल, जानें क्या करें, क्या न करें, पढ़ें नवरात्रि से जुड़ी खास बातें
- ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन पर बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र
- श्री गुरुद्वारा साहिब में किरपाण छोड़ गया पंजाब का स्वयं-भू ‘वारिस’
- भेष बदल कर ऐसा दिखता है अमृतपाल, देखें तस्वीरें
- पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल ने कहां बदले कपड़े और कैसे भागा, आईजी सुखचैन गिल ने किया बड़ा खुलासा
- Operation Amritpal : NIA के राडार पर अमृतपाल की करीबी NRI महिला
- मोहाली में रोड जाम कर बैठे अमृतपाल समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा, टेंट उखाड़े
- Video : अमृतपाल मामले में सीएम भगवंत मान ने दिए संकेत, सब पकड़े गए हैं
- Amritpal Singh की अरेस्ट पर पंजाब सरकार ने HC में दिया ये जवाब, हुआ बड़ा खुलासा
- UK के बाद US में भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों का धावा, तोड़फोड़
- Britain में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने मचाया हुड़दंग, भारत ने दिया ये करारा जवाब
- खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा! नशा मुक्ति केंद्रों में Human Bomb तैयार कर रहा था Amritpal Singh
- पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी! Amritpal Singh का चाचा समेत 2 गिरफ्तार