Prabhat Times

जालंधर। (Raid in jalandhar leader or municipal corporation officer roundup) राजनीति की आढ़ में ब्लैकमेलिंग करने वाले दलबदलू नेता और नगर निगम अधिकारियों की सांठगांठ का आज देर शाम पर्दाफाश हो गया।

ये लोग मिलकर शहर के होटल व पैलेस मालिकों को आरटीआई और अवैध निर्माण को लेकर ब्लैकमेल करते और लाखों रूपए ऐंठते थे।

पता चला है कि पंजाब की स्पैशल टीम ने आज जालंधर के बीएमसी चौक के निकट से इन ब्लैकमेलरों पर शिकंजा कसा। बताया जा रहा है कि निगम अधिकारी तो पकड़ा गया, लेकिन दलबदलू नेता मौके पर हाथापाई करके फरार हो गया। अपुष्ट सूचना है कि इनके पास से लगभग 8 लाख रूपए भी बरामद हो गए हैं।

फिलहाल इस मामले कि अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारिक जानकारी आते ही इन लोगों के नाम प्रमुखता से प्रकाशित किए जाएंगे।

जानकारी मिली है कि उक्त ब्लैकमेल दलबदलू नेता और नगर निगम के एक सुपरडैंट द्वारा शहर के एक धनाढ़ और प्रतिष्ठित व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जा रहा था। चर्चा है कि उनसे अवैध निर्माण को लेकर 20 लाख रूपए की मांग की जा रही थी।

ये भी पता चला है कि पिछले दिनो ये मामला नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचा था। निगम अधिकारियों ने इस सुपरडैंट का विभाग बदल दिया, लेकिन वो भी इस नेक्सेस को रोक नहीं पाया। परेशान धनाढ़ व्यक्ति द्वारा इस संबंधी विजीलैंस विभाग को सूचना दी।

सूत्रों ने बताया कि आज स्पैशल रेड पार्टी ने ट्रैप लगाया और दलबदलू नेता और नगर निगम के सुपरडैंट को काबू कर लिया। मौके पर इनसे रूपए भी बरामद हुए हैं। इस मामले में फिलहाल अधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि दलबदलू नेता द्वारा कुछ समय पहले शहर के रैडीमेड गारमेंटस का कारोबार करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति के बारे में दुष्प्रचार किया।

इस मामले में पहले ब्लैकमेलिंग की गई और जब बाद में पुलिस जांच हुई तो इस दलबदलू नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बाद में दलबदलू नेता ने प्रतिष्ठित कारोबारी से माफी मांग कर जान छुड़वाई थी।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1