Prabhat Times
नई दिल्ली। (aap mla meeting in kejriwal house) देश की राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. आम आदमी पार्टी को डर सता रहा है कि भाजपा उसके विधायक तोड़ न दे.
दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ पर सवाल उठाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में 9 MLAs नहीं पहुंचे हैं। पार्टी हाईकमान की उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं।
आप विधायक दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक विधायक से बात हुई है और पता चला है की वो आम आदमी पार्टी के 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं.
अगर वो सच में 40 विधायक तोड़ने में लगे हैं और 1 विधायक को 20 करोड़ दे रहे हैं तो 800 करोड़ रुपये कहां से आ रहे हैं? ये पैसे किसके हैं? इस पर तो सीबीआई की जांच करानी चाहिए. मुझे विश्वास है कि सारे विधायक संपर्क में आ जायेंगे.
बता दें कि पार्टी ने बुधवार यानि कल बीजेपी पर 20 करोड़ रुपये में विधायक खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था.
आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं भाजपा उनके विधायक ना तोड़ ले, इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए.
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं इस बात पर नजर रहेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी का कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है.
वहीं आप ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में उसके चार विधायकों से संपर्क किया और उनसे पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की पेशकश करते हुए कहा कि ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें झूठे मामलों, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करना पड़ेगा.
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है, जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14