Prabhat Times
नई दिल्ली। (suzuki swift to toyota fortuner here is popular car price in pakistan) भारतीय कार बाजार दुनिया के टॉप 5 मार्केट में से एक है.
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता है. हालांकि कई कंपनियां हैं जो भारत के अलावा पाकिस्तान में भी अपनी गाड़ियों की बिक्री करती हैं.
इसमें सुजुकी से लेकर टोयोटा और होंडा तक शामिल हैं. इन कंपनियों के कई मॉडल्स हैं जो भारत और पाकिस्तान दोनों में मौजूद हैं.
हालांकि दोनों देशों की गाड़ियों की कीमत में जमीन-आसमान का फर्क है.
आज हम आपको पाकिस्तान में बिकने वाली 5 ऐसी ही गाड़ियों और उनकी कीमत के बारे में बता रहे हैं.
Suzuki Swift
पाकिस्तान में बिकने वाली मारुति स्विफ्ट की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. मारुति स्विफ्ट को यहां तीन वेरिएंट में बेचा जाता है.
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 31.80 PKR (पाकिस्तानी रुपये) रखी गई है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 37.60 लाख PKR तक पहुंच जाती है.
इसमें 1200सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
Suzuki Alto
सुजुकी ऑल्टो भारत की तरह पाकिस्तान में भी एक पॉपुलर गाड़ी है. कई बार यह महीने में सबसे ज्यादा बिकती है.
पाकिस्तान में इसकी कीमत 16.99 लाख PKR से शुरू होकर 22.23 लाख PKR तक जाती है.
इसमें 658 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है. पाकिस्तान की ऑल्टो का लुक भारत में बिकने वाली ऑल्टो से काफी अलग है.
Suzuki Wagon R
भारत में बिकने वाली वैगनआर और पाकिस्तान की वैगनआर में ज्यादा अंतर नहीं है.
पाकिस्तान में सुजुकी वैगनआर की कीमत 24.2 लाख PKR से शुरू होती है और 28.0 लाख PKR तक पहुंच जाती है.
इसमें 998cc का इंजन दिया गया है. साथ में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
Toyota Fortuner
टोयोटा फॉर्च्युनर को भारत में एक स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है. पाकिस्तान में इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है.
पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्च्युनर की कीमत 1.15 करोड़ PKR से शुरू होकर 1.46 करोड़ PKR तक पहुंच जाती है.
इसमें 2694 सीसी का पेट्रोल और 2755 सीसी का डीजल इंजन दिया जाता है.
Honda City
होंडा सिटी सेडान की कीमत पाकिस्तान में 37.7 लाख PKR से शुरू होकर 44.8 लाख PKR तक पहुंच जाती है.
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. मैनुअल के साथ आपको CVT गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है.
खबरें ये भी हैं….
- मुश्किल में Munish Sisodia, CBI के बाद अब ED ने लिया ये बड़ा एक्शन
- Bharat Bhushan Ashu की अरेस्ट पर CM Bhagwant Mann ने कही ये बात
- Sonali Phogat की बहिन ने किया खुलासा, मौत से पहले मां को फोन कर कही थी ये बात
- जालंधर में गोली चली, पूर्व केबिनेट मंत्री के भतीजे की मौत
- जालंधर में बड़ी घटना! दोस्तों के साथ गए छात्र का शव तालाब में मिला
- Sidhu Moosewala Case: दविन्द्र बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया ये ऐलान
- टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का निधन
- पंजाब में विजीलैंस का बड़ा एक्शन, प्रदर्शन के बाद सैलून पहुंचे पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu अरेस्ट
- ट्रैफिक रूल्ज़ में चंडीगढ़ प्रशासन ने किया ये बड़ा बदलाव
- रूस में अरेस्ट IS के सुसाइड बॉम्बर ने किया बड़ा खुलासा