Prabhat Times
जालंधर। (lampi skin virus gaushala jalandhar) पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पशुओं में फैले चर्म रोग लंपी स्किन ने जालंधर शहर में भी दस्तक दे दी है।
जालंधर शहर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर के पास टांडा रोड पर स्थित पिंजरा गौशाला में भी पशु लंपी स्किन नामक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं।
गौशाला के प्रबंधकों ने बताया इस बीमारी के कारण गौशाला में पिछले तीन दिनों के भीतर सात गायों की मौत हो गई है।
गौशाला के प्रबंधकों ने पशुओं में लंपी स्किन बीमारी फैलने के बाद आमजन के गौशाला में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पंजाब के किसानों और डेयरी मालिकों के मवेशियों के बाद अब मवेशियों में फैली लैकी चर्म रोग शहरों में बने गौशालाओं तक पहुंच गया है।
गौशाला के डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी से गायों की मौत के बाद गौशाला में तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं।
गौशाला में दान पुन्न करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सभी गायों पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
जिस गाय में भी लंपी स्किन के थोड़े बहुत लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें अन्य गायों से अलग रखा जा रहा है। उनका इलाज किया जा रहा है।
लोगों से गेट पर ही लिया जा रहा गायों को डालने के लिए लाया सामान
पशुओं में चर्म रोग की जानलेवा बीमारी जिसकी चपेट में आने के बाद पशुओं की शरीर से चमड़ी ही उतर जाती है के अन्य हिस्सों में फैलने के कारण दहशत का माहौल बन गया है।
दिन प्रतिदिन पशुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गौशाले के प्रबंधकों ने बताया कि गायों को लंपी स्किन नामक भयानक बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन भी की जा रही है।
गौशाला के प्रबंधक दान के लिए चारा डालने आने वाले लोगों को गेट पर ही रोक रहे हैं। उन्हें खुद चारा डालने की इजाजत देने की बजाय उनसे चारा लेकर एहतियातन खुद गायों को जाकर चारा डाल रहे हैं।
यह सारी सावधानियां इसलिए बरती जा रही हैं ताकि बीमारी की चपेट में और गाऊएं न आ सकें।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14