Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM Bhagwant Mann’s big statement in Health Minister-VC controversy) पंजाब के सेहत मंत्री और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वी.सी. राज बहादुर विवाद में मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ब्यान सामने आया है। सी.एम. भगवंत मान ने नपीतुली बात कही है।
उन्होने वीसी को अपना दोस्त और ईमानदार डाक्टर बताया और साथ ही सेहत मंत्री के व्यवहार पर उन्होने कहा कि काम के दौरान कई बार तल्खी हो जाती है। मामले को अच्छे ढंग से हैंडल करना चाहिए।
सी.एम. मान ने कहा कि वीसी का इस्तीफा उन्हें नहीं मिला है। वे खुद वीसी राज बहादुर को अपने पास बुला कर बात करेंगे। जो भी गिलो शिकवे हैं उन्हें दूर किया जाएगा।
बता दें कि बीते दिन सेहत मंत्री द्वारा फरीदकोट में चैकिंग के दौरान वीसी राज बहादुर को फटे और गंदे गद्दों पर लिटा कर बेईज्जत किया।
वीडियो वॉयरल होने के पश्चात सेेहत मंत्री की इस हरकत से क्षुब्ध वीसी राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया।
दिन निकलते ही मामला तूल पकड़ गया। अमृतसर, पटियाला यूनिवर्सिटी, मैडीकल कॉलेज के अधिकारी पदाधिकारी, डाक्टर्स की सभी एसोसिेशनें राज बहादुर के समर्थन में आ गई।
सभी ने सेहत मंत्री के इस व्यवहार को गल्त ठहराया और सी.एम. से सेहत मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब की मान सरकार ने राज्यवासियों को दी ये बड़ी राहत
- समय रहते निपटा लें जरूरी काम! अगस्त माह में इतने दिन बंद रहेंगे Bank
- बुरे फंसे हेल्थ मिनिस्टर! VC के इस्तीफे के बाद मैडीकल कॉलेज के इन अधिकारियों ने दिया इस्तीफा
- हेल्थ मिनिस्टर की हरकत से दु:खी मेडिकल कॉलेज के VC ने उठाया ये बड़ा कदम
- एक्शन में हेल्थ मिनिस्टर! मैडीकल कॉलेज के VC को फटे-जले गद्दे पर लिटाया, जानें पूरा मामला
- Social Media यूजर्स के लिए अलर्ट, भूल कर भी न करें ये काम
- जालंधर देहात में 24 घण्टे में तीसरा Murder, धार्मिक स्थल के सेवादार का कत्ल
- इस गंदे काम में संलिप्त पुलिस वालों पर DGP Gaurav Yadav का बड़ा एक्शन
Subscribe YouTube Channel
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram