Prabhat Times
चंडीगढ़। (cm bhagwant mann visits mohalla clinic in mohali) पंजाब में 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। चुनावों में की गई गारंटी पूरा करने के लिए सी.एम. भगवंत मान खुद दिन रात एक कर रहे हैं।
शनिवार को सीएम भगवंत मान ने मोहाली पहुंचकर मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लिया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू करेंगे।
इसमें टेस्ट के 41 किस्म के पैकेज मिलेंगे। 100 किस्म से ज्यादा के टेस्ट यहां उपलब्ध होंगे। आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त इलाज होगा।
डॉक्टर समेत 4 से 5 कर्मचारियों का स्टाफ होगा
सीएम भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक में एक MBBS डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक नर्स और एक स्वीपर समेत 4 से 5 कर्मचारी होंगे।
आम आदमी क्लीनिक एयरकंडीशंड होगा। कई जगह डिस्पेंसरी तो कई जगह एनआरआई जगह दे रहे हैं।
टोकन सिस्टम होगा, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी
जो पहले आ गया, उसे टोकन मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की भी सुविधा मिलेगी।
उसी हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। गांवों में कहीं डिस्पेंसरी, कहीं दवा तो कहीं डॉक्टर ही नहीं हैं।
इन क्लीनिक में सब कुछ मिलेगा। अगर टेस्ट में कोई बड़ी बीमारी आई तो ही उसे रेफर किया जाएगा। जितनी देर मरीज आएंगे, उतनी देर डॉक्टर बैठे रहेंगे।
PGI जाने की जरूरत नहीं होगी
सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि 90% से ज्यादा लोगों को इसका फायदा होगा। उन्हें प्राइवेट अस्पताल या PGI जाने की जरूरत नहीं होगी।
कई बार बीमारी इतनी नहीं होती, जितनी बना दी जाती है। हर बात पर PGI रेफर कर दिया जाता है।
यहां इलाज मिलने से वहां भी बोझ घटेगा। इन क्लीनिक के बाद जिला स्तर पर सिविल अस्पतालों की दशा सुधारने पर काम होगा। वहीं 16 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
अमेरिका भी मांग रहा मॉडल
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए विदेशी राजदूत देखने आते हैं। यह एक क्रांति है।
अब अमेरिका भी सोच रहा है कि हमें भी मॉडल दो, हम भी इसे बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभी तक 2140 डॉक्टरों ने मोहल्ला क्लीनिक के लिए आवेदन किया। उसमें से 1970 पंजाब के हैं। हम उन्हें काम देंगे।
खबरें ये भी हैं….
- GST को लेकर SC ने दी कारोबारियों को दी राहत, मिलेगा बड़ा फायदा
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए जरूरी खबर! श्राईन बोर्ड ने बदला नियम, अब ऐसे होंगे दर्शन
- छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए CBSE ने लिया ये अहम फैसला
- आटा, दाल, चावल, दही/लस्सी पर नहीं लगेगा GST, ये होगी शर्त
- बैंक सेवाएं, घरेलू सामान सहित इस दिन से मंहगा होगा ये सब
Subscribe YouTube Channel
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram