Prabhat Times
जालंधर। (Arrest the person writing ‘Khalistan Zindabad’ on the walls in Jalandhar) 15 जून को सिटी के अति संवेदनशील एरिया श्री देवी तालाब मंदिर के पास गौशाला के सामने दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिख कर सनसनी फैलाने वाला पटियाला के गांव गुरदित्तपुर का मनजीत सिंह निकला।
मनजीत सिंह को करनाल के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक हफ्ते पहले अरेस्ट किया था। मनजीत ने करनाल में बीते महीने 19 जून को स्कूल और कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिख था।
मनजीत ने पूछताछ में यह माना था कि उसी ने जालंधर में ही ऐसा किया था। इसके एवज में उसे डेढ़ लाख रुपए मिले थे। मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस करनाल जेल में बंद मनजीत सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, ताकि उसे रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जा सके।
15 जून को श्री देवी तालाब मंदिर के पास गौशाला के सामने दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिख दिया गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि एक युवक बाइक पर आया था और लम्मा पिंड चौक से जीटी रोड की ओर निकल गया था।
इस बीच करनाल में भी ऐसी घटना 19 जून को हुई थी। दयाल सिंह कॉलेज और डीएवी स्कूल की सामने की दीवारों पंजाबी व अंग्रेजी में नारे लिखे गए थे। एक हफ्ता पहले करनाल पुलिस की सीआईए स्टाफ ने मनजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया था।
मनजीत ने माना था कि इस काम में उसकी मदद रेशम सिंह ने की थी। वह बरनाला का रहने वाला है। उसे अमेरिका के एक नंबर से सोशल मीडिया के जरिये कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा था कि अगर वह उनके कहने पर उक्त नारे लिखेगा तो उसे एक डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे।
मनजीत की पूछताछ में टांडा का कनेक्शन भी सामने आया था। पुलिस को शक है कि कॉल करने वाला और कोई नहीं ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का स्वयंभू सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ही है। थाना-3 की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (ए), 153(ए) 153(बी) और 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें
- फ्री बिजली में AAP सरकार ने हटाई ये शर्त, जनरल कैटागिरी को झटका, इन्हें होगा फायदा
- पति-पत्नी विवाद में HC ने की ये महत्त्वपूर्ण टिप्पणी
- पंजाब में इस दिन से भारी बारिश की चेतावनी
- बैकफुट पर सरकार! बसों पर संत भिंडरावाला की तस्वीरों लगाने को लेकर दिए ये आदेश
- CM रेज़ीडैंस पहुंचे इन लोगों का पुलिस ने कर दिया ये हाल
- बड़ी खबर! बॉर में मस्ती कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 14 की मौत
- वीडियो बसों पर संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाने को लेकर जब्रदस्त विवाद
- बड़ा हादसा! पंजाब में AAP के MLA के चचेरे भाई, PA समेत तीन की मौत
- Sidhu Moosewala Murder में Arrest आरोपी पर कातिलाना हमला
- PSPCL द्वारा अपने पेंशनरों के लिए शुरू की ये सुविधा
Subscribe YouTube Channel
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram