Prabhat Times
जालंधर। (4 arrested including vicious travel agent wanted in more than 100 cases, 536 passports recovered) कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विदेश भेजने और टूरिस्ट वीज़ा के नाम पर ठगी करने वाले लुधियाना के 4 ठगों को जालंधर में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों द्वारा जालंधर में विभिन्न जगहों पर 5 दफ्तर खोल कर लोगों से ठगी की जा रही थी। आरोपियों के पास से उनके विभिन्न दफ्तरों में लोगों को झांसा देकर लिए गए 536 पासपोर्ट, 49 हज़ार रूपए लैपटाप कम्प्यूटर बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह को सूचना मिली थी कि अमित वासी बस्ती जौधेवाल, लुधियाना, नितिन उर्फ नितीश वासी महावीर जैन कालोनी, लुधियाना, साहिल वासी हैबोवाल, लुधियाना द्वारा जालंधर में वीवी ओवरसीज़ विज़िटर वीज़ एंड टूर पैकेज, अरोड़ा प्राईम टावर, लैंडमेज ओवरसीज़, अरोड़ा प्राईम टावर, पंजाब टू अब्रोड कंसलटैंसी, एल्फा स्टेट, वर्ल्ड वाईड ओवरसीज़, ग्रैंड माल, वीज़ा सिटी कंसलटैंसी, बी.एम. टॉवर फुटबाल चौक जालंधर खोल रखे हैं। इन लोगों द्वारा लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी की जा रही है।
इन ट्रैवल एजैंट के पास कोई लाईसैंस भी नहीं है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सूचना मिलने पर डीसीपी जसकिरण तेजा, एडीसीपी गुरबाज सिंह, एसीपी अशोक कुमार, इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह, एस.आई. अशोक कुमार द्वारा अरोड़ा प्राईम टावर में रेड की गई और मौके से नितिन, अमित शर्मा साहिल घई और उनके एक साथ तेजिन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार नितिश उर्फ नितिन घई पर विभिन्न थानों में 105 केस, अमित शर्मा पर 4 केस, साहिल घई पर 3 केस, तेजिन्द्र सिंह पर 8 केस दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
- पंजाब केबिनेट में 5 नए मंत्रियों की ऐंटरी, मंत्री बनने का सपना देख रहे इन MLA को झटका
- बड़ी खबर! वरिष्ठ IPS अधिकारी गौरव यादव होंगे पंजाब के कार्यकारी DGP
- Crime Patrol देख चचेरा भाई बना हैवान
- Sidhu Moosewala Murder में खतरनाक शार्प शूटर Ankit Sirsa अरेस्ट
- बाबा राम रहीम असली या नकली? अदालत ने लगाई फटकार, दिया ये फैसला
- चलती ट्रेन के ईंजन में लगी आग, अफरी-तफरी, देखें Video
- AAP नेता की शर्मनाक करतूत, पार्टी नेता शर्मसार, लिया ये एक्शन
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14