Prabhat Times
जालंधर। (19 Arrest including 13 shooters in Jalandhar) जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लगभग 3 सप्ताह के सीक्रेट आप्रेशन के दौरान पुलिस ने नाभा जेल ब्रेंक कांड के मुख्यारोपियों में शामिल खतरनाक अपराधी पलविन्द्र सिंह उर्फ पिंदा निहालूवालिया गैंग के 13 शूटरों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से हथियार, व्हीकल, लाखों रूपए की विदेशी करंसी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी राज्य के विभिन्न शहरों में दर्ज केसों में वांछित हैं।
जालंधर देहात के एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि पिछले समय के दौरान जालंधर देहात के एस.पी. कंवलप्रीत सिंह चाहल, डी.एस.पी. शाहकोट जसविन्द्र खैरा तथा थाना लोहियां के एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह द्वारा लगभग 3 सप्ताह के दौरान चलाए स्पैशल आप्रेशन के दौरान पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें 13 आरोपी शार्प शूटर हैं।
पिंदा निहालूवालिया गैंग के हैं सदस्य
एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग पिंदा निहालुवालिया गैंग से संबंधित है। नाभा जेल ब्रेक कांड में पहली बार पिंदा निहालुवालिया का नाम सामने आया था। पिंदा का साथी शाहकोट निवासी परमजीत उर्फ पम्मा ग्रीस में है। पम्मा द्वारा विदेश से गैंग के सदस्यों के साथ संपर्क में रहता है और वहीं से आपरेट कर रहा है। पम्मा द्वारा हवाला के ज़रिए फडिंग किए जाने की भा सबूत पुलिस को मिले हैं।
ये हैं पिंदा गैंग के 13 शार्प शूटर
एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा के मुताबिक निहालूवालिया गैंग के गिरफ्तार किए गए 13 शूटरों में सुनील मसीह उर्फ जीना, रविन्द्र उर्फ रवि, प्रदीप सिंह, मनजिन्द्र सिंह उर्फ शवी, सुखमैन सिंह उर्फ शुब्बा, सभी वासी लोहियां, संदीप उर्फ डल्ली, मेजर सिंह, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा, बलविन्द्र सिंह उर्फ गुड्डा, सुलिन्द्र सिंह, वासी नकोदर, जालंधर, सतपाल उर्फ सत्ता वासी मखु, फिरोज़पुर, दविन्द्र पाल उर्फ दीपू, सतवंत सिंह उर्फ जग्गा वासी शाहकोट शामिल हैं।
ये लोग करते हैं गैंगस्टरों की मदद
एस.एस.पी. के मुताबिक 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें अमरजीत उर्फ अमर, बलबीर मसीह, ऐरक, बादल तीनों वासी लोहियां, हरविन्द्र सिंह, बचित्तर सिंह शामिल हैं। ये सभी आरोपी गैंगस्टरों को समय समय पर पनाह देने और जरूरत का अन्य सामान उपलब्ध करवाने में मदद करते रहे हैं।
ये हुई बरामदगी
एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल, 3 पिस्तौल 315 बोर, एक बंदूक समेत 12 हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से एक एक्सयू.वी. गाड़ी तथा 8 लाख रूपए की विदेशी करंसी भी बरामद हुई है।
इन शहरों में हैं केस दर्ज
एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न शहर जालंधर, कपूरथला, फिरोज़पुर, तरनतारन, बठिंडा में 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोपियों पर हाईवे रॉबरी, हत्या के प्रयास, कत्ल, जब्री वसूली केसों में संलिप्त है। इनकी गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस को तीन ब्लाइंड केस भी ट्रेस हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- अपराधी बेखौफ! जालंधर में तोड़ा नाका तो फगवाड़ा में पुलिस पर की फायरिंग
- गौरव यादव, शरद सत्य चौहान समेत ये 4 वरिष्ठ IPS अधिकारी बने DGP
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में ADGP ने किए बड़े खुलासे
- पुलिस नाके पर चली गोली, ASI की मौत
- जालंधर में श्री हरमंदिर साहिब से लौट रहे परिवार से गन प्वाइंट पर गहने लूटे
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में सामने आया पाक कनैक्शन
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए