Prabhat Times

संगरूर। (sangrur by election 2022 voting updates lok sabha upchunav) संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है, लेकिन अभी इसमें गति नहीं आ पा रही है। अब तक मिली सूचना के अनुसार अब तक करीब 22.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही कतारें दिख रही थीं, लेकिन बहुत सारे बूथों पर अब भी कम संख्‍या में मतदाता आ रहे हैं। वैसे मतदान के प्रति कई जगह लोगों में उत्‍सह दिख रहा है और लंबी कतारें लगी हुई हैं।

एक बजे तक 22.21 फ़ीसदी मतदान

उपचुनाव में एक बजे तक कुल 22.21 फ़ीसदी मतदान हुआ है। विधानसभा हलका लहरा 23 फ़ीसदी, विधानसभा हलका दिड़बा में 24.41, सुनाम 24.9, भदौड़ में 22.58, बरनाला 21.8, महलकलां 20, मलेरकोटला 22.5, हल्का धूरी में 18, हलका संगरूर में 22 फीसद मतदान हुआ है।
संगरूर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा हलका लहरा 13 फ़ीसदी, विधानसभा हलका गढ़वा में 13.71, सुनाम में 14 प्रतिशत, भदौर में 14 .53, बरनाला में 16.40 प्रतिशत, महल कलां 15 प्रतिशत, मलेरकोटला 15.86 प्रतिशत, हल्का धूरी 8 प्रतिशत और संगरूर विधानसभा क्षेत्र में 12 फीसद मतदान हुआ है।
कई मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का वोटर ही मतदान करने के लिए आ रहे हैं। कहीं पर भी कोई भीड़ दिखाई नहीं दे रही।
ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदान दर काफी कम रहेगी।

ये भी पढ़ें

——————————————

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14