Prabhat Times
नई दिल्ली। (Earthquake of 6.1 magnitude hits Afghanistan) अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है और अब तक 155 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
अफगानिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में भूकंप में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं.

पक्तिका प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही

तालिबान प्रशासन के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने बताया कि भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही पक्तिका प्रांत में हुई है, जहां कम से कम 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों में भी मौतों की सूचना मिली है और अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए हैं. समाचार एजेंसी ने एक अन्य खबर में बताया कि बचाव कर्मी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं.

क्यों आता है भूकंप?

बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है.
बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं.
इसके बाद नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

ये भी पढ़ें

——————————————

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14