Prabhat Times
चंडीगढ़। (aap mla anmol gagan maan sitting in dsp chair, punjab) कभी सर्च, कभी रेड, कभी चैकिंग कर वाहवाही बटौरने के चक्कर में पंजाब के आप विधायक हमेशा चर्चा में रहे हैं।
इसी कड़ी में एक और किस्सा जुड़ गया है। ये किस्सा जुड़ा है हल्का खरड़ से आम आदमी पार्टी विधायक अनमोल गगन मान से।
पहली बार एम.एल.ए. बनी मैडम अनमोल गगन मान डी.एस.पी. की कुर्सी पर बैठ कर लोगों की शिकायतें सुनने की फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की खरड़ से MLA अनमोल गगन मान DSP की कुर्सी पर बैठ गईं। किसी ने इसकी तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर AAP विधायक की खूब खिंचाई हो रही है। विधायक के इस रवैये को लोग सत्ता का गरूर करार दे रहे हैं। हालांकि MLA अनमोल गगन मान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
समस्याएं सुनने आई थी विधायक
आम आदमी पार्टी की विधायक कुछ दिन पहले मुल्लापुर गरीबदास में लोगों की समस्या सुनने आई थी। वह जमीन एक्वायर होने के संबंध में शिकायत लेकर आए थे।
उस वक्त DSP ऑफिस में नहीं थे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आप विधायक को प्रोटोकॉल का पता नहीं है।
कांग्रेस ने भी तंज कसा कि इनसे अपनी कुर्सी संभाली नहीं जाती और दूसरे की कुर्सी पर बैठते हैं।
DSP बोले- मुझे पता नहीं
इस बारे में एक पत्रकार से डीएसपी अमनदीप सिंह ने कहा कि जिस वक्त की बात हो रही है, वह अपने ऑफिस में नहीं थे।
MLA ने उनकी कुर्सी पर बैठकर शिकायत सुनीं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में भी Agneepath का विरोध, उग्र प्रदर्शन, Railway Station पर तोड़फोड़
- पंजाब : दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, जिम मालिक की मौत
- घर की छत गिरी, दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, 4 घायल
- लुधियाना से Kidnap Car Dealer जालंधर के इस इलाके से मिला, 4 किडनैपर Arrest
- पंजाब में AAP सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के पूर्व MLA इस मामले में Arrest
- इस गंदे काम में मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला का बेटा Arrest
- Moosewala Murder Case : Lawrence ने लिया इस गैंगस्टर का नाम
- दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें….AAP सरकार ने शुरू की ये बड़ी सुविधा
- High Alert के बीच जालंधर में बड़ी वारदात, व्यापारी की कार का शीशा तोड़ लाखों उड़ाए
- Reliance Jio ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
- ‘नया पंजाब, BJP की नई टीम के साथ’!, 24 घण्टे में Amit Shah दे गए ये संकेत