Prabhat Times
बठिंडा। (talwandi sabo of bathinda shot dead by tailor master at ramamandi) पंजाब के बठिंडा में तलवंडी साबो की रामा मंडी में मंगलवार में आपसी विवाद के बाद टेलर और उसके भाई को गोली मार दी गई।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने टेलर गुरप्रीत को निवासी शेखू को मृत घोषित कर दिया।
उसके भाई हरप्रीत को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस छानबीन में लगी है। फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।
कहासुनी के बाद गोलीबारी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तहसील तलवंडी साबो में रामा मंडी की सुपर मार्केट में दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया।
बताया गया है कि यहां गुरप्रीत टेलर और सतीश कुमार आदि का कोई पुराना विवाद चल रहा है।
दोनों में मंगलवार को फिर से तनातनी हो गई। इस बीच टेलर गुरप्रीत और उसके भाई हरप्रीत सिंह को गोली मार दी गई। इससे अफरा तफरी मच गई। हमलावार मौके से फरार हो गए।
डॉक्टरों ने घायल को किया रेफर
टेलर मास्टर गुरप्रीत सिंह और उसके भाई को गोली लगने के बाद तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गुरप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरप्रीत को डॉक्टरों ने बठिंडा रेफर कर दिया।
बठिंडा सिविल अस्पताल के बाद परिजन उसे मैक्स अस्पताल में ले गए हैं। वहां इलाज चल रहा है।
डीएसपी ने मौके पर पहुंच की जांच
रामामंडी की सुपर मार्केट में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी तलवंडी साबो जसमीत सिंह ने बताया कि गोली लगने से टेलर की मौत हो गई है।
दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- पंजाब में बड़ी घटना! ट्रांसपोर्टर ने खुद को मारी गोली, कार में मिली लाश
- Sidhu Moosewala की अंतिम अरदास से पहली Mankirat Aulakh ने कही ये बात
- नदी में डूबे जालंधर के ज्यूलर ललित चड्डा व उनका भतीजा, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
- केंद्र ने किया अलर्ट, पंजाब में इन जेलों पर हो सकता है Terrorist Attack
- ‘नया पंजाब, BJP की नई टीम के साथ’!, 24 घण्टे में Amit Shah दे गए ये संकेत