Prabhat Times
जालंधर। (Firing incident in jalandhar west) महानगर जालंधर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कानून व्यवस्था कायम रखने के सारे दावे ठुस्स नजर आ रहे हैं।
सुबह दीप नगर में लूट की वारदात के बाद रात होते ही जालंधर वैस्ट एरिया के बस्ती दानिशमन्दा में गोलियां चली।
बस्ती दानिशमंदा के शिवाजी नगर में शनिवार रात कांग्रेसी वर्कर के घर बाहर गोलियां चल गई।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। तहसील परिसर में काम करने वाले कांग्रेसी वर्कर दीपक उर्फ दीपू का कहना है कि वह घर के बाहर खड़ा था कि तभी हथियारों से लैस कुछ युवक आए और उन्होंने गोलियां चलाई व जान से मारने की धमकियां दी।
दीपू ने सत्ताधारी पार्टी के नेता के भाई पर हमला करवाने का आरोप लगाया।
हालांकि पता चला है कि दूसरे पक्ष से भी कुछ युवक अस्पताल दाखिल हुए हैं और उन्होंने दीपू पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि विवाद के दौरान दीपू ने भी फायर किए। पुलिस ने दीपू की पिस्तौल जब्त की है। पुलिस द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
उधर थाना नंबर पांच में दोनो पक्षों को समर्थक पहुंच रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
दूसरी तरफ विवाद में घायल हुए दूसरे पक्ष के संदीप वासी बस्ती दानिशमन्दा ने आरोपो को गल्त बताया।
संदीप ने बताया कि वे कबूतरबाजी करके वापस लौट रहे थे कि अचानक दीपू व उसके समर्थको ने उसे घेर लिया।
संदीप का आरोप है कि दीपू ने उनके साथ मारपीट की और फायर कर दिए। उन्होनें भागने की कोशिश की तो मारपीट की गई। संदीप का आरोप है कि दीपू ने फायरिंग की।
पुलिस के सामने खुद माना है कि उसने फा़र किए। विवाद के दौरान संदी भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें