Prabhat Times
अमृतसर। (Robbers robbed employees by taking them hostage Central Bank of India) पंजाब में अपराधिक वारदातें नहीं रूक रही हैं। बीते दिन जालंधर में लाखों की लूट की वारदात के बाद आज अमृतसर में लुटेरों ने दिन दिहाड़े बैंक डकैती की। नकाबपोश लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना कर 6 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए।
बैंक डकैती की ये सनसनीखेज वारदात अमृतसर जीटी रोड अल्फा वन के सामने स्थित सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुई। मास्क पहनकर आए चार युवकों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया।
युवकों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 6 लाख रुपए लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफतीश शुरू कर दी है। फॉरेंसिंक विभाग और डॉग स्क्वायड टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
बैंक मैनेजर ने बताया कि पहले एक व्यक्ति बैंक के अंदर ग्राहक बनकर आया। उसने देखा कि बैंक में भीड़ कम है और सभी अपने साथियों के साथ व्यस्त हैं।
तीन और युवक बैंक में हथियारों के साथ घुसे। चारों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कैशियर के पास रखा तकरीबन 6 लाख रुपए कैश लूटकर साथ ले गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर्मचारियों के बयान लेना शुरू कर दिया है। फॉरेंसिंक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। डॉग स्क्वैड की टीम भी मौके पर पहुंची है।
फिलहाल पुलिस की टीम लूटपाट करने वालों के रूट का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने जानकारी दी कि सभी लुटेरे सफेद रंग की कार में बैंक के बाहर पहुंचे थे। सभी आरोपियों ने मास्क पहन रखे थे।
फिलहाल टीमें जांच में जुट गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली जाएगी।


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें