Prabhat Times
चंडीगढ़। (aap govt will fulfill another big promise women of punjab) पंजाब की महिलाओं को दी गई गारंटी को आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द पूरा करने वाली है।
जिसमें 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए मान सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि सरकार इस स्कीम पर काम कर रही है। सरकार का बजट भी आना बाकी है। 1-2 महीने में इस स्कीम को लागू कर दिया जाएगा।
1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले महिलाओं से यह वादा किया था। इसके दायरे में पंजाब की एक करोड़ से अधिक महिलाएं आती हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव में भी एक करोड़ से ज्यादा महिला वोटर थी। आप ने इसके लिए महिलाओं से फार्म भी भरवाए थे।
बिजली की गारंटी 1 जुलाई से होगी लागू
आप सरकार ने हाल ही में पंजाब के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था।
पंजाब में बिलिंग साइकल 2 महीने का है, इसलिए हर घर को दो महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। हालांकि यह गारंटी एक जुलाई से लागू होगी।
इसमें सरकार ने शर्त रखी है कि सिर्फ एक किलोवाट तक लोड के कनेक्शन वाले हर घर को यह राहत मिलेगी।
इससे ज्यादा लोड और इन्कम टैक्स भरने वालों को 600 से एक भी यूनिट ज्यादा होने पर पूरा बिल देना होगा।
Subscribe YouTube Channel