Prabhat Times
जालंधर। (BJYM leader Ashok Sareen sent legal notice to Raghav Chadha) आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के उप प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन ने अपने वकील राजेश खन्ना माध्यम से राघव चड्डा को लीगल नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि राघव चड्डा या तो माफी मांगी अन्यथा उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दायर किया जाएगा।
एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने कहा आप नेता भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता मे सबूतों सहित आम आदमी पार्टी की विफलताए, झूठ, फ़रेब जगज़ाहिर करने से बोखला गये है।
जो भूल गये की भाजपा अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं की निस्स्वार्थ मेहनत व लगन से देश एवं दुनिया की सबसे बढ़ी राजनैतिक पार्टी बनी है।
जिसकी भारत के ग्यारह राज्यों मे पूर्ण बहुमत समेत 17 राज्यों मे गठबंधन की सरकार है। इतना ही नही देश मे सबसे ज्यदा 1379 विधायक, 400 से ज्यदा लोकसभा व राज्यसभा सांसद है और दस करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता जिसमे क़रीब 3.50 करोड़ महिलायें भी शामिल है।
दूसरी तरफ हमारे खिलाफ झूठा दुष्प्रचार करने वाले राघव भाजपा पर आरोप लगाने की बजाए जनता को बताए की उनकी पार्टी के क़रीब 13 विधायक, चेयरमैन, पार्षद समेत भ्रष्टाचार करने के चलते जेल एवं पार्षद ताहिर हूसेन समेत कई कार्यकर्ता दिल्ली मे दंगे करवा 53 लोगों की निर्मम हत्या के मामले मे गिरफ़्तार है।
केवल इतना ही नही पंजाब के 92 मे से 57 प्रतिशत 53 के क़रीब विधायको पर क्रिमिनल मुक़दमे दर्ज है। इसलिए भाजपा पर टिप्पणी करने की बजाए जनता को आप पार्टी की असलियत बताए।
सरीन ने अंत मे कहा दंगाइयों, भ्रष्टाचारीयो, अपराधियों व क़ातिलों के सरदार भाजपा को बदनाम करने की कोशिश मे कामयाब नही होगे अगर आप पार्टी व उनके नेताओ ने तीन दिन मे माफ़ी नही मांगी तो मुक़दमे भुगतने के लिए तैयार रहे।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें