Prabhat Times
जालंधर। (This leader’s son was shot in Gopal Nagar, Jalandhar) बीती रात गोपाल नगर में हुआ गोलीकांड युवकों की पुरानी रंजिश होने के तथ्य सामने आए हैं। हमलावरों का निशाना वाल्मीकि समाज के नेता सुभाष सौंधी का बेटा हिमांशु सौंधी था।
हिमांशू सौंधी मौके से भाग कर तो बच गया, लेकिन हमलावरों द्वारा किए गए फायर से एक राहगीर घायल हो गया।
पुलिस ने जांच के पश्चात हिमांशू सौंधी के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी।
बता दें कि बीती रात गोपाल नगर में प्रकाश आईसक्रीम के निकट फायर हुए। गोली लगने से वहां से गुजर रहा हरमेल सिंह वासी धोगड़ी मोहल्ला घायल हो गया। उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि गोपाल नगर में हुई वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है।
पहले तो इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था, लेकिन घटनास्थल से मिली सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को सुराग मिले।
पुलिस के मुताबिक दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग सुभाष सौंधी के बेटे हिमांशू सौंधी पर की गई थी।
हिमांशू सौंधी मौके से बच निकला। लेकिन गोली वहां से गुजर रहे हरमेल की टांग पर लगी।
पुलिस के मुताबिक हिमांशू सौंधी की शहीद बाबू लाभ सिंह नगर निवासी युवक पिंपू के साथ पुरानी रंजिश है।
बीती रात पिंपू उसके साथी पंचम, निखिल उर्फ केला वासी रस्ता मोहल्ला के साथ जा रहे थे कि उन्हें हिमांशू मिल गया।
पता चला है कि हिमांशू को घेर लिया गया। विवाद के दौरान हिमांशू मौके से भाग निकला। उसका पीछा करते हुए अपराधियों द्वारा फायर कर दिया।
जांच अधिकारी नरेन्द्र सिंह के मुताबिक हिमांशू सौंधी के ब्यानों पर पिंपू, पंचम, निखिल व उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें