Prabhat Times
चंडीगढ़। (Punjab CM Bhagwant Mann Action Against Illegal Mining) चुनावों में किए गए वायदे पूरे करने के लिए पंजाब के सी.एम. भगवंत मान सरकार लगातार प्रयासरत है।
पंजाब के सबसे बड़े अवैध माईनिंग के मुद्दे पर आज सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। आदेश दिए गए है कि माईनिंग की साईट्स पर ड्रोन और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं।
पंजाब से रेत माफिया को खत्म करने के लिए CM भगवंत मान ने मंत्री और अफसरों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग की।
इसमें CM मान ने कहा कि रेत माफिया को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
ठेकेदारों को कह दिया गया है कि वह रेत की सप्लाई सुचारु रखें, ताकि लोगों को कंस्ट्रक्शन के लिए रेत की कमी न हो।
इसके अलावा मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग के लिए कह दिया गया है।
मीटिंग के बाद माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम नई तकनीक लेकर आ रहे हैं। इसमें रेत खनन पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी।
हर रेत खनन साइट पर बोर्ड लगाए जाएंगे कि यह लीगल साइट है। हर रेत खनन साइट पर CCTV कैमरा लगेंगे। जिसे सेंट्रल कंट्रोल रूम से मॉनीटर किया जाएगा।
इसके अलावा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी रेत खनन साइटों की ड्रोन मैपिंग करवाई जाएगी।
जिसके जरिए साल में 4 बार पता चलेगा कि साइट से कितनी रेत निकाली गई है, ताकि तय मात्रा से ज्यादा रेत न निकाली जा सके।
अगर कहीं से ज्यादा निकाली जा चुकी है तो फिर कोई दूसरी साइट ढूंढी जाएगी।

6 महीने में नई पॉलिसी लाएगी मान सरकार

पंजाब के माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि मान सरकार अगले 6 महीने में माइनिंग पॉलिसी ला रही है।
इस बारे में सभी डिप्टी कमिश्नर और SSP को हिदायत दी जा चुकी है। उन्हें लिखित में कहा गया है कि कहीं भी अवैध रेत खनन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने अफसरों को कहा कि वैध साइट पर निशानदेही कर झंडे लगा दिए जाएं ताकि उनकी पहचान स्पष्ट हो सके।
उन्होंने सभी रेत खड्‌डों का डिमार्केशन करने को कहा ताकि कोई उससे ज्यादा का खनन न कर सके।

केजरीवाल बता चुके 20 हजार करोड़ का माफिया

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रेत माफिया को करोड़ों का बता चुके हैं। उनका कहना था कि पंजाब में रेत और बजरी का साल में 20 हजार करोड़ का कारोबार है।
केजरीवाल ने वादा किया था कि पंजाब में सरकार बनी तो यह पैसा सरकारी खजाने में आएगा।
जिसे बाद में सरकार आम लोगों की जेब में डालेगी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में भी अवैध रेत खनन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, जिसके बाद उन पर माफिया खत्म करने के लिए बड़ा दबाव है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें