Prabhat Times
चंडीगढ़। (Thrusday Petrol Diesel Price Increase Again) पेट्रोल और डीज़ल के दाम एक बार फिर बढ़ाए गए हैं. 10 दिनों में लगातार नौवीं बार ऐसा हुआ है.
इस बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगभग 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पिछले दस दिनों में तेल के दामों में प्रति लीटर 6.40 रुपये की वृद्धि हो चुकी है.
समाचार के मुताबिक दिल्ली में हुई 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 93.07 प्रति लीटर हो गई है.
मुंबई में 84 पैसे बढ़ाए गए हैं जिसके बाद पेट्रोल के दाम 116.72 रुपये और डीज़ल के 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
चेन्नई में तेल के दाम 76 पैसे बढ़े हैं. नई कीमतों के साथ पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 97.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल की नई कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की 96.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पिछले 10 दिनों से सरकार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी कर रही है. हर दिन करीब 75 से 80 पैसे तक दाम बढ़ाए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद से भारत में भी तेल महंगा होने के कयास लगाए जा रहे थे.
हालांकि, मार्च तक पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. विपक्ष का कहना है कि सरकार को पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने के लिए चुनाव ख़त्म होने का इंतज़ार था.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें