Prabhat Times
चंडीगढ़। (Big Announcement CM Bhagwant Mann, Punjab) पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है। सी.एम. भगवंत मान ने प्राईवेट स्कूलों की धांधली रोकने के लिए बड़ा ऐलान किया है।
सी.एम. भगवंत मान ने ऐलान किया है कि प्राईवेट स्कूल अपनी मर्जी से फीसें नहीं बढ़ा सकेंगे।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में विद्या, शिक्षा आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है। शिक्षा मंहगी हो चुकी है, आम लोग बच्चों को शिक्षा दिलवाना चाहते हैं, लेकिन जेब अलओ नहीं करती।
भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा संबंधी दो बड़े फैसले पंजाब सरकार ने फैसले किए हैं। पंजाब के प्राईवेट स्कूलों को आदेश भेजेंगे कि इस सैमेस्टर में एक रूपए भी फीस नहीं बढ़ाएंगे।
फीस बढ़ाने की पॉलिसी संबंधी आने वाले दिनों में विस्तार से जानकारी दे दी जाएगी। पॉलिसी अभिभावकों, स्कूल प्रबंधको, और टीचरों के साथ बैठ कर डिस्कस होगी।
भगवंत मान ने कहा कि दूसरा बड़ा फैसला ये है कि कोई भी प्राईवेट स्कूल बच्चो की ड्रैस या किताबों संबंधी कोई खास दुकान का ऐडरेस नहीं देगा।
कम से कम उस ईलाके की आबादी के मुताबिक अगर पांच दुकानें हैं तो सभी दुकानों के ऐडरेस देने होंगे।
माता-पिता बच्चे के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से किताब-ड्रेस किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे.
कोई भी प्राईवेट स्कूल किताबें या ड्रैस लेने संबंधी किसी खास को नहीं दे पाएंगे। ये दोनो आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें