Prabhat Times
नई दिल्ली। (gps based toll collection system to replace toll plazas) भारत में सड़कों की दशा में तेजी से विकास और विस्तार हो रहा है. अब गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सरपट दौड़ रही हैं.
इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा सिस्टम शुरू होने से टोल नाकों पर लगने वाला समय भी पहले से घटकर काफी कम हो गया है. लेकिन जल्द ही आपको इन टोल प्लाजा से भी छुटकारा मिल जाएगा.
इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद सरकार अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारी में लगी है.
टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस सिस्टम लागू होने के बाद टोल नाके हटा दिए जाएंगे.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (MoRTH) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर अब लोगों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा.
संसद के बजट सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ”सड़कों के मामले में सरकार ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है.
इलेक्ट्रोनिक टोल का 97 परसेंट कलेक्शन हो रहा है. अब मैं एक जीपीएस सिस्टम लाना चाहता हूं.
टोल ही नहीं रहेंगे. टोल नहीं रहने से मतलब टोल खत्म नहीं होगा. आपकी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा देंगे.
गाड़ी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य भी कर दिया गया है. जीपीएस पर रिकॉर्ड होगा कि आपने कहां से एंट्री ली और कहां निकले. और आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाएगा. कोई आपको रोकेगा नहीं, कुछ नहीं.”
नितिन गडकरी ने कहा, “भारत में टोल प्लाजा की जगह पर जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लाने के लिए नई पॉलिसी लाने की तैयार कर रहे हैं. इसका मतलब टोल टैक्स का कलेक्शन अब जीपीएस के माध्यम से होगा.”
60 किलोमीटर में सिर्फ एक टोल नाका
नितिन गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर अब हर 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा.
एक से अधिक सभी टोल नाकों को हटा दिया जाएगा और यह काम 3 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक टोल नाके होने गैर कानूनी है.
स्थानीय लोगों को पास
नितिन गडकरी ने कहा कि टोल नाकों के आसपास के गांव या शहर के लोगों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे.
आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को पास इश्यू कराए जाएंगे. इस सिस्टम पर तेजी से काम किया जाएगा.
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ गए Petrol-Diesel के दाम, इतने रूपए लीटर हो गया तेल
- पंजाब में तबादले शुरू, 4 IPS ट्रांसफर, ये वरिष्ठ IPS महिला अधिकारी होंगी पंजाब की Vigilance Chief
- MLA की पैंशन पर पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला
- Gangster के निशाने पर पंजाब के ये मशहूर सिंगर
- CM Bhagwant Mann को करवाना पड़ा Corona Test, जानें वजह
- धूम मचा रही है Maruti की ये कार, टेस्ट ड्राईव के लिए बेताब हैं कार लवर्स
- इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव