Prabhat Times
अमृतसर। (punjab industry vice chairman son shot in amritsar) पंजाब इंडस्ट्री बोर्ड के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह बत्रा और उनके बेटे कनिष्क बत्रा को पड़ोसियों ने गोलियां चलाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी कंवरपाल सिंह ढींगरा के घर में आयोजन चल रहा था। परमजीत बत्रा ने गली के दरवाजे बंद कर दिए थे।
दोनों तरफ से हुए विवाद में पड़ोसी के दो बाउंसर भी बुरी तरह से जख्मी हैं। घायलों को अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
उधर, रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने क्रास मामले दर्ज कर लिए हैं। एसीपी पलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। एफआइआर दर्ज होने के बाद दोनों पक्ष कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
घटनास्थल पर कुछ लोगों ने बताया कि रंजीत एवेन्यू स्थित ए ब्लाक में परमजीत सिंह बत्रा और कंवरपाल सिंह ढींगरा एक ही गली में रहते हैं।
कंवरपाल सिंह के घर में शनिवार की रात आयोजन था। रिश्तेदार और दोस्त देर रात तक गली में से आ-जा रहे थे। रात लगभग डेढ़ बजे परमजीत सिंह बत्रा ने गली के दोनों दरवाजे बंद कर दिए।
इस बीच आयोजन में हिस्सा लेने वाले कंवरपाल सिंह के रिश्तेदारों का काफी परेशानी होनी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि परमजीत सिंह घटना से पहले अपने बेटे और परिवार के साथ आयोजन में ही शिरकत करके घर पहुंचे थे।
गली के दोनों दरवाजे खुलवाने को लेकर कंवरपाल सिंह ने परमजीत सिंह बत्रा से बातचीत की तो विवाद हो गया। पता चला है कि दोनों पक्षों से गोलियां चली।
परमजीत सिंह बत्रा और उनके बेटे कनिष्क को गोली लगी। परमजीत को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
उनके बेटे की हालत गंभीर होने के कारण उसे लुधियाना स्थित डीएमसी रेफर किया गया है।
बेसबेट और राड के हमले में जख्मी हुए कंवरपाल सिंह के दो बाउंसर जयमल सिंह और हरदेव सिंह को रंजीत एवेन्यू के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ गए Petrol-Diesel के दाम, इतने रूपए लीटर हो गया तेल
- पंजाब में तबादले शुरू, 4 IPS ट्रांसफर, ये वरिष्ठ IPS महिला अधिकारी होंगी पंजाब की Vigilance Chief
- MLA की पैंशन पर पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला
- Gangster के निशाने पर पंजाब के ये मशहूर सिंगर
- CM Bhagwant Mann को करवाना पड़ा Corona Test, जानें वजह
- धूम मचा रही है Maruti की ये कार, टेस्ट ड्राईव के लिए बेताब हैं कार लवर्स
- इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव