Prabhat Times
बीजिंग। (china eastern boeing 737 crash 132 passengers rescue operation) चीन के गुवांग्शी में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash in China) हो गया.
132 यात्रियों को लेकर जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुवांग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 9 क्रू मेम्बर्स के साथ 123 यात्री सवार थे.
जिस पहाड़ी में विमान क्रैश हुआ है, वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान के क्रैश होते ही पहाड़ों के बीच आग की लपटें उठ गईं.
हालांकि इस हादसे में कितने यात्रियों की मौत हो चुकी है और कितने घायल हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
घटनास्थल पर पहुंच रही है 300 लोगों की टीम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद रेस्क्यू टीम को तैयार किया जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों और 117 दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
लेकिन हादसा बीच पहाड़ों में हुआ है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर नहीं पहुंच पा रही हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी पैदल ही दुर्घटनाग्रस्त पर जा रहे हैं.
इसके साथ ही 450 फॉरेस्ट फायर ब्रिगेड को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. प्लेन में सवार लोगों का रेस्क्यू करने के लिए देर शाम 300 लोगों की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकती है.
चाइना ईस्टर्न ने परिजनों के लिए जारी किया नंबर
इसी बीच चाइना ईस्टर्न ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक नंबर जारी किया है.
परिजन +864008495530 पर फोन कर जानकारी ले कर सकते हैं. चाइना ईस्टर्न ने हादसे के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
लैंडिंग से 43 मिनट पहले टूटा विमान का संपर्क
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट MU 5735 ने दोपहर सवा एक बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ा भरी थी. ये फ्लाइट 3 बजे गुआंगझोऊ तक पहुंचनी थी.
लेकिन लैंडिंग से महज 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया और थोड़ी देर विमान के क्रैश होने की खबर आई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया.
वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विमान हादसे पर दुख जाहिर करते हुए यात्रियों की तलाश और बचाव कार्य का हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है.
शी ने अधिकारियों को तुरंत इमरजेंसी बैठक बुलाकर दुर्घटना जांच का निर्देश दिया है.
पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख
चीन में हुए इस प्लेन हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘चीन के गुआंग्शी में 132 के साथ यात्री उड़ान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है.
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं.’
सिर्फ साढ़े छह साल पुराना है विमान
जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था.
MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं.
Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है. वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है.
देखें वीडियो
Final seconds of #MU5735 pic.twitter.com/gCoMX1iMDL
— ChinaAviationReview (@ChinaAvReview) March 21, 2022
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- पंजाब में CM, Ministers के साथ नियुक्त स्टाफ को दी ये सख्त चेतावनी
- आप के राज्यसभा कैंडीडेट फाइनल, जालंधर LPU के अशोक मित्तल समेत ये होंगे पांच प्रत्याशी
- सिर्फ इतने रूपए में मिलेगा LPG सिलेंडर, इन ग्राहकों को मिलेगी राहत
- मंहगाई की मार! दूध, मैगी के बाद बढ़ेंगे इन चीज़ों को रेट्स
- International Kabaddi Player संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में 4 गिरफ्तार
- केजरीवाल ने लगाई पंजाब के MLA की क्लास, बोले-बेईमानी, बदतमीजी बर्दाश्त नहीं
- CM Bhagwant Mann Cabinet की पहली बैठक में लिया ये बड़ा फैसला
- Video: जालंधर के पटवारी ढाबा में गुंडागर्दी, देखें वीडियो
- RBI ने लोन के नियमों में किया बड़ा बदलाव! इन ग्राहकों को होगा फायदा