Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM gets Home, Vigilence, Local Govt. industries, and public Relations) पंजाब के नए केबिनेट मंत्रियों को विभागों के आबंटन को लेकर हो रही चर्चाएं आज खत्म हो गई। पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने नए मंत्रियों को विभाग दे दिए। जबकि लोकल बॉडी, होम, विजीलैंस समेत 27 अहम विभाग फिलहाल अपने पास रखे हैं।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास एडमिनीस्ट्रेटिव रिफॉर्मस, सिविल एविएशन, जनरल एडमिनीस्ट्रेशन, होम अफेयर एडं जस्टिस, परसोनल, विजीलेंस, हाऊसिंग एवं अरबन डिवेल्पमैट,, लोकल बॉडी, इंडस्ट्री एडं कॉमर्स, एग्रीकल्चर एडं फार्मर वेलफेर, होर्टीकल्चर कनज़रवेशन ऑफ लैंड एडं वाटर, फूड प्रोसेसिंग, इनवैस्टमेंट प्रमोशन, साइंस टैक्नॉलजी एवं एनवॉयरमैंट, पार्लियामैंटरी अफेयर, चुनाव रिमूवर एवं ग्रीवैंयस, फ्रीडम फाईटर टैक्नॉलजी एजूकेशन एवं इंडस्ट्री ट्रेनिंग, इम्प्लायमैंट जैनरेशन एडं ट्रेनिग, लेबर, प्रिटिंग एडं स्टेशनरी, डिफेंस सर्विस वैलफेयर, गव्रनैंस रिफॉर्मस, न्यू एडं रिन्यूबेल एनर्जी सोर्सिव एडं इनफॉरमेशन एडं पब्लिक रिलशन. इसके अतिरिक्त अगर कोई विभाग जो किसी और मंत्री को नहीं दिया गया है वे विभाग मुख्यमंत्री के पास ही होगा।

किस मंत्री को कौन सा विभाग

वित्त विभाग की कमान हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला, कानून व पर्यटन मंत्री हरजोत एस बैंस होंगे, जबकि डा. बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री, हरभजन सिंह ईटीओ बिजली मंत्री, लाल चंद कटारुचक्क खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री व कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का जिम्मा संभालेंगे। लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन मंत्री और ब्रह्म शंकर जिम्पा को जल के साथ-साथ आपदा विभाग दिया गया है।

मंत्रियों को कमरे किए अलाट

पंजाब में मंत्रियों को विभाग आंवटन करने के बाद सचिवालय में कमरों की अलाटमेंट कर दी गई है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा को तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 15, 19, कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर को पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 21, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह को पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 33 अलाट किया गया है।
कैबिनेट मंत्री डा विजय सिंगला को तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 20, लाल चंद को पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 30, 31, मीत हेयर को तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 31, 32, कुलदीप सिंह धालीवाल को छठी मंजिल पर कमरा 38, लालजीत सिंह भुल्लर को पांचवीं मंजिल पर 25, 27, ब्रहा शंकर जिंपा को छठी मंजिल पर कमरा नंबर 37 और हरजोत सिंह बैंस को सातवीं मंजिल पर कमरा नंबर 35 अलाट किया गया है।

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें