Prabhat Times
ऊना। (himachal una factory blast 6 women laborer dead 15 injured) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में छह महिलाओं की मौत और 10 से पंद्रह महिलाओं के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ है. ब्लास्ट के बाद महिलाएं जिंदा जल गई हैं. हादसे के बाद के वीडियो रोंगटे खड़े करने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली के टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. हादसे के बाद मौके पर आग लग गई और कामगार महिलाएं जिंदा जल गई. आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है. घायलों को ऊना अस्पताल लाया गया है. घायलों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर छह शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओें के हैं.
30 से 35 कर्मी थे काम कर रहे
घायलों को ऊना अस्पताल अपनी गाड़ी में लाए एक शख्स ने बताया कि वह 7 घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल लाएं हैं. इस दौरान एक घायल महिला ने बताया कि जहां ब्लास्ट हुआ, वहां करीब 30 से 35 लोग काम कर रहे थे. इस दौरान छह महिलाओं की मौत हो गई है.
फिलहाल, ऊना के डीसी और एसपी अर्जित सेन मौके पर पहुंचे हुए हैं. फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. वहींं स्थानीय पंचायत की महिला प्रधान ने कहा कि हमारे से कोई एनओसी नहीं ली गई थी. पहले यहां धर्मकंडा था. साथ ही यह फैक्ट्री अवैध है.
ये भी पढ़ें
- गुस्से में Navjot Sidhu!, इन नेताओं पर एक्शन की तैयारी
- जालंधर के इस विस हल्के में सबसे कम हुआ मतदान, जानें किस हल्के में कितने प्रतिशत हुआ मतदान
- देश के इस बड़े Bank ने किया अलर्ट, ग्राहक कतई न करें ये काम वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
- दूतावास ने किया एलर्ट, भारतीय छात्र जल्द छोड़ दें ये देश
- पंजाब के इस जिला में SAD-Congress वर्करों में टकराव, फायरिंग, गाड़ियां तोड़ी
- पंजाब में Bollywood स्टार Sonu Sood और इस एक्ट्रैस पर चुनाव आयोग का एक्शन