Prabhat Times

जालंधर। (Madan Mohan Mittal left BJP, Mittal got this big responsibility in Akali Dal) लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष रहे और पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल ने आज पार्टी छोड़ दी. टिकट काटे जाने से नाराज मदन मोहन मित्तल व उनके बेटे एडवोकेट अरविंद मित्तल ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर ली. मदन मोहन मित्तल द्वारा शिरोमणि अकाली दल ज्वाईन करने से प्रभात टाइम्स की खबर पर मोहर लग गई.
बता दें कि मदन मोहन मित्तल भाजपा छोड़ रहे हैं इस बारे में बीते दिन ही प्रभात टाइम्स द्वारा खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. आज दोपहर मदन मोहन मित्तल उनके बेटे के समर्थक सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अकाली दल में शामिल हुए सुखबीर बादल द्वारा मित्तल परिवार का स्वागत किया गया.
सुखबीर बादल ने ऐलान किया कि श्री मदन मोहन मित्तल को शिरोमणि अकाली दल पंजाब में वरिष्ठ उप प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही श्री मित्तल के बेटे एडवोकेट अरविंद मित्तल श्री आनंदपुर साहब विधानसभा हल्के से शिरोमणि अकाली दल बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे. बता दें की वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल टिकट न दिए जाने से नाराज थे.

BJP पंजाब में बगावत, किसी भी पल पार्टी छोड़ सकते हैं भाजपा के ये दिग्गज नेता!

ये भी पढ़ें