Prabhat Times
जालंधर। (Homecoming of a leader who left SAD and joined AAP) विधानसभा चुनाव 2022 में जालंधर सैंट्रल से चुनाव लड़ने का सपना लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले ईकबाल सिंह ढींढसा आज रात वापस शिरोमणि अकाली दल में लौट गए। देर शाम जालंधर पहुंचे बिक्रम मजीठिया ने ईकबाल ढींढसा को पार्टी में वापसी पर स्वागत किया। इस मौके पर शिअद-बसपा के जालंधर सैंट्रल से प्रत्याशी चंदन ग्रेवाल, गुरमीत बिट्टू, सुखमिन्द्र राजपाल भी मौजूद रहे। हालांकि कहा जा रहा है कि आज मजीठिया बातचीत के लिए आए थे। अधिकारिक तौर पर शिअद में वापसी सुखबीर बादल की मौजूदगी में बड़े कार्यक्रम में की जाएगी।
बता दें कि कुछ समय पहले ईकबाल ढींढसा ने आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी। बताया जा रहा था कि उनकी कमिटमैंट हुई थी कि जालंधर सैंट्रल से टिकट दी जाएगी। लेकिन जब आप द्वारा टिकटों की घोषणा हुई तो टिकट रमन अरोड़ा के लिए घोषित की गई। इसके पश्चात इकबाल ढींढसा व उनके समर्थकों का जालंधर में राघव चड्डा की मौजूदगी में तीखी झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि उस दिन से अकाली दल के नेताओं द्वारा ईकबाल ढींढसा से वापसी के लिए संपर्क किया जा रहा था। आज देर रात बिक्रम मजीठिया जालंधर पहुंचे और ढींढसा को शिअद में वापसी करवाई।
ये भी पढ़ें
- जालंधर की इस पॉश सोसाइटी में पुलिस की बड़ी रेड, Cricket मैच पर सट्टा लगाते मशहूर बुकी काबू
- BJP ने जारी की पंजाब के 34 उम्मीदवारों की सूचि
- पंजाब में बैकफुट पर Congress, जालंधर की इस सीट समेत 2 सीटों पर बदल सकते हैं Candidate
- पिता की संपत्ति पर बेटियों के अधिकार को लेकर Supreme Court का बड़ा फैसला
- पंजाब में BJP के Candidate की घोषणा टली, सामने आई ये बड़ी वजह
- बजट से पहले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
- जालंधर में बड़ी वारदात, चुनावी सभा में चली गोली
- पंजाब में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे Bhagwant Mann
- देश के इन बड़े Bank के अकाउंट होल्डरों को अब होगा ये बड़ा फायदा