Prabhat Times
नई दिल्ली। (commercial lpg cylinder cheaper by 100 rupees indian oil decision on new year) नए साल पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Rates) में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
बता दें कि इससे पहले बीते दिसंबर महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम बढ़ाए गए थे. दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हालंकि लोगों के लिए राहत की बात ये थी कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में तब कोई बदलाव नहीं किया गया था. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी से रेस्टोरेंट चलाने वालों को राहत मिली है.
इतने रुपये का हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
बता दें कि 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2077 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
जान लें कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये है, जबकि चेन्नई में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको 915.50 रुपये में मिलेगा.
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- तीसरी लहर को लेकर पंजाब सरकार ने की ये तैयारी, Night Curfew पर डिप्टी CM ने कही ये बात
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में दिन-दिहाड़े बैंक डकैती, लाखों रूपए और असला लूटा
- बड़ी खबर! इस राज्य में 25 रुपये सस्ता होगा Petrol-Diesel
- पंजाब में CM चन्नी ने Student को दी ये बड़ी राहत
- 15-18 साल तक के बच्चों को लगेगा सिर्फ इस कंपनी का टीका, पढ़ें सरकार की गाइडलाइंस
- चंडीगढ़ निगम चुनाव! BJP, Congress से भी बड़ी पार्टी बन कर उभरी AAP, जीती इतनी सीटें
- जालंधर में युवाओं को क्रिकेट, फुटबाल खेलते खुद को रोक नहीं पाए CM चन्नी, काफिला रूकवाया और फिर…देखें
- डेरा बाबा मुराद शाह व दरबार लाल बादशाह में नतमस्तक हुए CM चन्नी
- Ludhiana Blast के बाद जालंधर प्रशासन सतर्क, लगाई ये पाबंदीयां