Prabhat Times
नई दिल्ली। (India vs New Zealand registered unwanted records) भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट का आज दूसरा दिन है. एजाज पटेल के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. नतीजतन 325 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी महज 62 रनों पर ढेर हो गई. 263 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन देने के बजाय दूसरी पारी खेलने का फैसला किया.
62 रनों पर ढेर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड ने कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 62 रन न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले साल 2002 में हुए हैमिल्टन टेस्ट में कीवी टीम 94 रनों पर ढेर हो गई थी. भारतीय जमीं पर भी यह किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले साल 1987 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रनों पर सिमट गई थी.
साथ ही, भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम स्कोर रहा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर था. साल 2015 में नागपुर टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर सिमट गई थी. वानखेड़े बात की जाए, तो इस ग्रांउड पर किसी टीम का यह सबसे कम स्कोर है. साल 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वेन्यू पर 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

भारत में सबसे कम टेस्ट स्कोर:

  • 62 न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई 2021
  • 75 भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 1987
  • 76 भारत बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद 2008
  • 79 साउथ अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर 2015

भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर:

  • 62 न्यूजीलैंड, मुंबई 2021
  • 79 साउथ अफ्रीका, नागपुर 2015
  • 81 इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
  • 82 श्रीलंका, चंडीगढ़ 1990

न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर (IND के खिलाफ):

  • 62 मुंबई 2021
  • 94 हैमिल्टन 2002
  • 100 वेलिंग्टन 1981
  • 101 ऑकलैंड 1968

वानखेड़े मैदान पर न्यूनतम स्कोर:

  • 62 न्यूजीलैंड बनाम भारत 2021
  • 93 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2004
  • 100 भारत बनाम इंग्लैंड 2006
  • 102 इंग्लैंड बनाम भारत 1981
  • 104 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2004
62 रन टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल न्यूजीलैंड का यह छठा न्यूनतम स्कोर है. साल 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रनों पर सिमट गई थी, जो कीवियों का टेस्ट में सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं साल 1946 में वेलिंगटन टेस्ट में कीवी टीम ने पहली पारी में 42 रन बनाए, जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में न्यूजीलैंड की टीम 45 रनों पर पैक हो गई थी, जो इस सूची में तीसरे नंबर पर है.

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें