Prabhat Times
जालंधर। (Fancy Dress Competition Dips Student) विद्यार्थियों के अंदर छुपी अभिनय की कला को निखारने के लिए डिप्स स्कूल मेहतपूर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्री प्राइमरी विंग और जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के अनुसार विभिन्न परिधान धारण कर भाग लिया। इस दौरान कुछ विद्यार्थी परी, पंजाबी मुटियार, मदर टेरेसा, डस्टबिन, पानी बचाओ, मां, पेड़, फल, सब्जियां आदि रूपों में तैयार हो कर स्कूल पहुंचे।
परी का रूप धारण कर छात्रा ने अपने सहपाठियों को बताया कि किस तरह से हम अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव ला कर धरती को सुंदर व स्वच्छ बना सकते है। पानी का रूप धारण कर विद्यार्थियों ने पानी बचाओं, पेड़ का रूप धारण कर धरती बचाओं पर्यावरण बचाओं का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में इशमीत ने पहला, दीपिका ने दूसरा, परिजोत ने तीसरा, जसलीन और करनप्रीत ने सांत्वना स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल रितु भंडारी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई कला होती है हमें सिर्फ उसे पहचान कर निखारने की जरूरत होती है।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- पंजाब में केजरीवाल ने शिक्षकों के लिए किया बड़े ऐलान
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
- पंजाब की जनता को CM चन्नी एक और बड़ा तोहफा
- Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका, मंहगे हुए रिचार्ज प्लान्स
- कमल पाल होंगे जालंधर के नए DPRO
- पंजाब में बड़ी वारदात! युवा कांग्रेस के 2 नेताओं की गोली मारकर हत्या
- पंजाब के हज़ारों करोड़ के Drug Racket में ED का बड़ा खुलासा