Prabhat Times
जालंधर। (DAV University organized voters’ awareness programme) डीएवी विश्वविद्यालय ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे स्वीप के नाम से जाना जाता है। भारत में मतदाता शिक्षा, मतदान जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्यक्रम के तहत यह पहल 2009 से चल रही है। सत्र में सभी धाराओं के छात्र मौजूद थे जिन्हें हमारे प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। वोट डालने के माध्यम से। यह जागरूकता सत्र आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए किया गया था।
कुलपति डॉ. जसबीर ऋषि ने प्रवक्ता सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सुरजीत लाल का स्वागत किया और प्रणाली की चुनावी प्रक्रिया के महत्व पर अपने विचार साझा किए। श्री लाल ने लगभग 200 छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने आम आदमी की भाषा में मतदान के सभी स्तरों की व्याख्या की। उन्होंने छात्रों से प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने को कहा। छात्रों को उनके सवालों के जवाब भी दिए गए। रजिस्ट्रार डॉ. के.एन. कौल और डीन शिक्षाविद डॉ. आर.के. सेठ ने बताया कि किस प्रकार इस विषय पर उचित जानकारी प्राप्त करने से हम स्मार्ट मतदाता बन सकते हैं।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- पंजाब में केजरीवाल ने शिक्षकों के लिए किया बड़े ऐलान
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
- पंजाब की जनता को CM चन्नी एक और बड़ा तोहफा
- Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका, मंहगे हुए रिचार्ज प्लान्स
- कमल पाल होंगे जालंधर के नए DPRO
- पंजाब में बड़ी वारदात! युवा कांग्रेस के 2 नेताओं की गोली मारकर हत्या
- पंजाब के हज़ारों करोड़ के Drug Racket में ED का बड़ा खुलासा