Prabhat Times
जालंधर। (Police Raid in Hotel kartar inn Jalandhar) इस समय की बड़ी खबर जालंधर से है। जालंधर के रिहायशी ईलाके संगत सिंह नगर से सटे बंदा बहादुर नगर ईलाके में चल रहे होटल में छापेमारी हुई है। मोहल्लावासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल करतार ईन से लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक संगत सिंह नगर से सटे बंदा बहादुर नगर में पिछले कुछ समय से करतार होटल चल रहा है। जिसे लेकर ईलाकावासियों द्वारा कई बार एतराज किया जा चुका है। ईलाकावासियों के मुताबिक रोजाना इस होटल में लड़के लड़कियां आते हैं। लोगों का कहना है कि इस गल्त काम के कारण मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है।लोगों ने बताया कि पहले भी इस संबंधी पुलिस और होटल मालिक को कहा गया, लेकिन ये काम बंद नहीं हुआ। आज सुबह अचानक जब प्रेमी जोड़े होटल मे घुसे तो लोगों ने ट्रैप लगाकर होटल को बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने होटल के ताले खुलवाए और अलग अलग कमरों से 5 लड़के और 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि करतार ईन होटल का ओयो से टाइअप है। बताया जा रहा है कि इस जगह पर पहले पी.जी. खोला गया था। लेकिन काम न चलने के कारण पीजी को करतार ईन होटल में तबदील करके ओयो से अटैच कर दिया गया। इस संबंधी होटल मालिक का पक्ष सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हिरासत में लिए गए लड़के लड़कियो को वैरीफाई किया जा रहा है। जांच के पश्चात कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- Creta, Seltos को टक्कर देने मार्केट में आ रही ये नई SUV, देखें दमदार लुक
- चरणजीत चन्नी को ही अगले पांच साल तक CM देखना चाहती है पंजाब की जनता
- चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी विभागों में तैनात इन अफसरों की छुट्टी
- Bollywood की इस चर्चित एक्ट्रेस को पति ने पीट-पीट कर पहुंचा दिया अस्पताल
- नोटबंदी के 5 साल पूरे, जानें क्या हुआ बदलाव और क्या पड़ा असर
- बड़ी घटना! पंजाब के इस शहर के CIA स्टाफ में Blast!
- बस थोड़ा इंतज़ार और…! पैट्रोल कार के रेट में मिलेंगी ये गाड़ियां
- CM चन्नी ने खेला बड़ा दांव, डिप्टी CM के वकील दामाद को दिया बड़ा ओहदा
- विदेश जाने के लिए न करें ‘कांट्रैक्ट मैरिज’, इमीग्रेशन एक्सपर्ट गुरिन्द्र भट्टी ने बताई वजह