Prabhat Times
जालंधर। (Iqbal Dhindsa Joined AAP Punjab) पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीति में लगातार उठापटक हो रही है। जालंधर सैंट्रल हल्के के पार्षद पति और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता ईकबाल सिंह ढींढसा ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। ईकबाल सिंह ढींढसा महिला पार्षद रमिन्द्र कौर ढींढसा आजाद पार्षद हैं।
जालंधर सैंट्रल हल्के से चुनाव मैदान में उतरने के इच्छुक ईकबाल सिंह ढींढसा ने आज शिरोमणि अकाली दल का दामन छोड़ दिया। ईकबाल ढींढसा ने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक बीबी बलजिन्द्र कौर की मौजूदगी मे आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। आप नेताओं ने ईकबाल ढींढसा का पार्टी में स्वागत किया। आप नेताओं ने कहा कि ईकबाल ढींढसा के ज्वाईन करने से पार्टी को मजबूती मिली है।
बता दें कि ईकबाल सिंह ढींढसा वरिष्ठ अकाली नेता सर्वजीत सिंह मक्कड़ के नज़दीकी हैं। वे खुद जालंधर सैंट्रल हल्के से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। लेकिन ऐसे समीकरण न बनते देख उन्होने शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह दिया। ईकबाल ढींढसा खुद जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और उनकी पत्नी रमिन्द्र कौर ढींढसा दो बार पार्षद चुनाव जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
- पंजाब पुलिस के इस IPS अधिकारी ने दिखाई ‘Power’
- पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 36 IPS, 14 PPS अधिकारी बदले
- पंजाब के CM चन्नी ने लाखों लोगों को दी बड़ी राहत, बिजली संकट पर कही ये बात
- बड़ी खबर! अमिताभ बच्चन अब नहीं करेंगे ये काम, करोड़ो की फीस लौटाई
- पंजाब के CM चन्नी और सिद्धू के बीच क्यों है दूरियां!, हरीश रावत ने बताई ये बड़ी वजह