Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM Channi Big Announcement) पंजाब के नए सी.एम. चरणजीत चन्नी रोजाना राज्य के हर वर्ग के हित के लिए रोजाना बड़े बड़े ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सी.एम. चरणजीत चन्नी ने ऐलान किया है कि 58 साल की आयु पूरी कर चुके सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को अब एक्सटैंशन नहीं मिलेगी। जो कुर्सी से चिपके बैठें हैं उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी यानिकि कि उन्हें सेवामुक्त किया जा रहा है। इसका फायदा सीधे तौर पर नौकरीयां ढूंढ रहे युवाओँ को मिलेगा।
मोरिंडा में धान की खरीद का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को 58 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्ति लेकर नौजवानों के लिए कुर्सी छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कानून स्पष्ट है और अब सरकार की ओर से 58 साल पूरे होने के बाद किसी भी कर्मचारी को राहत नहीं दी जाएगी। सीएम चन्नी ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव के लिए छह महीने ही रह गए हैं लेकिन उनकी सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगी। अगले तीन में लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा। सीएम की इस घोषणा के साथ ही सेवा विस्तार लेकर रिटायरमेंट के बाद भी कुर्सी पर जमे रहने वाले कर्मचारियों को अब आगे विस्तार नहीं मिलेगा।
सिद्धू के ट्वीट का CM चन्नी ने दिया ये जवाब
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सिद्धू पार्टी का काम करें। हम दोनों तालमेल से काम करें, हम काम करना चाहते हैं और कर रहे हैं। यदि कोई किसी तरह की आपसी कोई बात पसंद नहीं आ रही तो पार्टी फोरम में बैठकर कोआर्डिनेशन कमेटी में आकर बात की जा सकती है। चन्नी ने कहा कि खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि आम लोगों के बीच से चुना हुआ नुमाइंदा आगे है। आम साधारण बंदा है। सरकार का काम है वो ईमानदारी से का करे और सबको साथ लेकर चले।
चन्नी ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा कि अभी डीजीपी की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सीधा सा कानून है और मैंने सिद्धू साहिब से इस बारे में बात की है। उन्हें पता है। चन्नी ने कहा कि पंजाब का डीजीपी लगाने के लिए उन अफसरों के नाम केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिनकी सेवा तीस साल पूरी हो चुकी है। तीन नाम का पैनल केंद्र सरकार ने हमें भेजना है। उन्हीं नामों को लेकर सिद्धू साहिब से भी और विधायकों-मंत्रियों से बातचीत करके डीजीपी लगाया जाएगा। डीजीपी लगेगा तभी, जब केंद्र का पैनल आएगा। अभी अस्थायी प्रबंध किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
- पंजाब के कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग ने किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गया परिवहन विभाग
- समंदर के बीच क्रूज़ में Drug Party, बॉलीवुड के इस सुपर स्टार के बेटे समेत कई काबू
- पंजाब में DIG, 2 SSP का तबादला, सतिन्द्र सिंह जालंधर देहात, नवजोत माहल होंगे मोहाली के SSP
- WhatsApp ने 20 लाख भारतीय यूज़र्स पर लगाया बैन, देखें कहीं आप भी न कर बैठें ये गलती
- एक्शन में डिप्टी CM सुखजिन्द्र रंधावा, पुलिस को दिए ये निर्देश
- बड़ी खबर! कैप्टन अमरिंदर जल्द बनाएंगे नई पार्टी, ये हो सकता है नाम
- अक्तूबर में 21 दिन बंद रहेंगे BANK
- Creta-Duster को टक्कर देगी TATA की सबसे सस्ती SUV