Prabhat Times
जालंधर। (Dips Student Pass Exam with Distinction in GNDU) जीएनडीयू द्वारा ली गई एमकॉम और बीकॉम फाइनल की परीक्षा में डिप्स कॉलेज (को-एजुकेशनल), ढिलवां के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई एमकॉम फाइनल और बीकॉम की परीक्षा में उनके कॉलेज का बड़ा ही शानदार परिणाम रहा। एमकॉम फाइनल की सुनिधी ने 78 प्रतिशत और जशनप्रीत कौर ने 75.4 प्रतिशत अंक के साथ डिस्टिंक्शन में पास की। बीकॉम फाइनल की अंजलि ने 74 प्रतिशत और प्रिया ने 70 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की। कॉलेज के बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी बड़े अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद करते है कि इसी तरह मेहनत करते हुए विद्यार्थी आगे के आने वाले जीवन में भी मेहनत करेगें और अपनी मंजिल को हासिल करेंगे।
ये भी पढ़ें
- पंजाब की राजनीति में बड़ा धमाका, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ये ऐलान
- पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान, दी ये 6 गारंटीयां
- नवजोत सिद्धू से नाराज़ हाईकमान फिर मास्टर स्ट्रोक के मूड में
- अमित शाह-कैप्टन मुलाकात! BJP में एंट्री के लिए ये हो सकता है प्लान!
- बड़ी खबर! अमित शाह के घर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर, बंद कमरे में मीटिंग शुरू
- CM चन्नी ने बिजली बिलों पर पंजाबवासियो को दी ये बड़ी राहत
- एलर्ट! इस दिन से बेकार हो जाएंगे इन तीन Bank के Cheque Book