Prabhat Times
जालंधर। (Anil Sachar BJP) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सचिव अनिल सच्चर ने एक बयान में कहा की मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने आज अपनी कैबिनेट में यह पास किया है कि जिनके 2 केवी के कनेक्शन हैं उनके बिल पेंडिंग हैं उनको 1200 सौ करोड रुपए के बिल माफ किए जाएंगे।
यह पैसा पंजाब सरकार पावर कॉम को देगी लेकिन मुख्यमंत्री जी को कहना चाहता हू करोना काल में लॉकडाउन मे जो उद्योग और व्यापार बंद रहे हैं उनको और आम जनता को भी उन के घरों के 2 महीने के बिजली के बिल माफ किए जाएं व्यापारी और उद्योगपति तो सरकार को टैक्स भी देता है लेकिन क्रोनाकाल में उसके उद्योग और व्यापार बंद रहे हैं वो घर मे रहे है कांग्रेस सरकार ने उन्हें 2 महीने के बिल माफ करने के लिए भी कहा था लेकिन माफ नहीं किए इसलिए हमारी आप से प्राथना है कि करोना काल के 2 महीने के बंद के दौरान उद्योगों और व्यापारियों और घरों के भी बिल माफ किए जाएं।
ये भी पढ़ें
-
कांग्रेस आलाकमान सिद्धू से खफा! दिए बदलाव के संकेत, PPCC प्रधान के लिए इस नाम पर चर्चा शुरू
- एलर्ट! इस दिन से बेकार हो जाएंगे इन तीन Bank के Cheque Book
- नया मोबाईल सिम लेने के लिए करना होगा ये काम, इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा सिम
- सब-इंस्पेक्टर ने इस शहर के डिप्टी मेयर को जड़ा थप्पड़, ये है मामला
- खौफनाक हादसा! इंडेवर-स्कूटी टक्कर में एक परिवार दो बच्चों सहित तीन की मौत
- पंजाब में फिर बड़े बदलाव, अनिरूद्ध तिवारी बने CS, कैप्टन के सभी OSD की छुट्टी