Prabhat Times
चंडीगढ़। (Navjot Sidhu Resign High Command Order) सी.एम. से लेकर मंत्रीमंडल में बड़े फेरबदल के बावजूद पंजाब कांग्रेस में कलह खत्म नहीं हुई। कहा जाए कि हाईकमान पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने में असफल रही तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। खबर आई है कि हाईकमान ने सिद्धू का इस्तीफा फिलहाल मंजूर नहीं किया गया है। हाईकमान ने पंजाब में कांग्रेस नेतृत्व को अपने स्तर पर सिद्धू विवाद हल करने के लिए कहा है। इसी बीच पता चला है कि पंजाब कैबिनेट की आपात बैठक सुबह 10.30 बजे सी.एम. चरणजीत चन्नी ने बुला ली है।
उधर, पंजाब में इस्तीफो का दौर जारी है। खबर आई कि परगट सिंह ने भी इस्तीफा दिया है। लेकिन कुछ देर बाद ही परगट सिंह ने ब्यान जारी किया कि उन्होने इस्तीफा नहीं दिया है। वे नवजोत सिद्धू से बात करे के लिए पटियाला जा रहे हैं। इससे पहले कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्तान, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेन्द्र ढींगरा ने भी इस्तीफा दिया है। खबरें है कि ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग भी इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले नवजोत सिद्धू के बाद रजिया सुल्ताना, गुलजार ईंद्र चाहल, योगेन्द्र ढींगरा इस्तीफा दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
- एलर्ट! इस दिन से बेकार हो जाएंगे इन तीन Bank के Cheque Book
- CM चन्नी ने पहली बैठक में दिखाए सख्त तेवर! पंजाब की अफसरशाही को CM चन्नी का बड़ा आदेश
- नया मोबाईल सिम लेने के लिए करना होगा ये काम, इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा सिम
- सब-इंस्पेक्टर ने इस शहर के डिप्टी मेयर को जड़ा थप्पड़, ये है मामला
- खौफनाक हादसा! इंडेवर-स्कूटी टक्कर में एक परिवार दो बच्चों सहित तीन की मौत
- पंजाब में फिर बड़े बदलाव, अनिरूद्ध तिवारी बने CS, कैप्टन के सभी OSD की छुट्टी