Prabhat Times
चंडीगढ़। (Punjab Congress High Command Meeting) पंजाब के सी.एम. चेहरे को लेकर एक बार फिर पेंच फंस गया लगता है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा अभी सी.एम. के नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है। कहा गया है कि अभी सी.एम. नाम के ऐलान को 2-3 घण्टे इंतज़ार करने की खबर आई है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा अचानक सी.एम. के लिए चरणजीत चन्नी का नाम पर चर्चा शुरू की गई है। साथ ही सुखजिन्द्र रंधावा को होम मिनिस्ट्र या डिप्टी सी.एम. का पद देते हुए कम से कम चार महत्त्वपूर्ण विभाग देने की ऑफर दी गई है। पंजाब को लेकर दिल्ली में चल रही हाईलेवल मीटिंग में पल पल समीकरण बदल रहे हैं। चर्चा है कि अगर ये बदलाव होता है तो डिप्टी सी.एम. के पद से अरूण चौधरी की छुट्टी हो सकती है। क्योंकि इन महत्त्वपूर्ण पदों एक ही सीट दलित वर्ग के खाते में है। भारत भूषण आशु के नाम पर फिलहाल कोई रद्दोबदल की बात सुनने में नहीं आ रही है। कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि सी.एम. के नाम पर फैसला आज हो जाएगा। लेकिन 2-3 घण्टे इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसी बीच खबर आई है कि राज्यपाल से मिलने के लिए हरीश रावत को 6.30 बजे का समय मिला है। कयास लगाया जा रहा है कि 6.30 बजे से पहले पंजाब को नया सी.एम. मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें
- पंजाब से कैप्टन हटे, फिर भी गुटबंदी हावी, अब CM की कुर्सी को लेकर पैंतरेबाजी
- पंजाब! CM पद से इस्तीफा देने के बाद भावुक हुए कैप्टन, कही ये बात
- पंजाब कांग्रेस CLP की बैठक में पास हुए ये प्रस्ताव, इस नेता के सिर सज सकता है CM का ताज!
- Navjot Sidhu के पाकिस्तान क्नैक्शन पर कैप्टन अमरिंदर का बड़ा ब्यान
- GST Council Meeting: कई दवाएं GST मुक्त, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये फैसला
- ‘पंजाब की राजनीति के राखी सावंत है नवजोत सिद्धू, इस MLA ने कसा तंज
- खतरे में Punjab! कैप्टन अमरिंदर ने जारी किया High Alert
- जालंधर में किसानों ने घेरा इस BJP नेता का घर, नारेबाजी