Prabhat Times
जालंधर। (Punjabi Singer Karan Aujala Harjit Harman) गाने में महिला की तुलना शराब और बंदूक से करने के मामले में पंजाबी गायक (Punjabi Singer) करण औजला और हरजीत हरमन मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। हाल में शराब टाइटल से गाए गए गीत को लेकर चंडीगढ़ के व्यक्ति की शिकायत पर पंजाब महिला आयोग ने उन्हें स्पीड रिकार्ड कंपनी के मालिक के साथ उसके समक्ष पेश करने के आदेश दिए हैं। महिला आयोग की चेयरपरसन मनीषा गुलाटी ने जालंधर और पटियाला पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि वह अगली सुनवाई में इन दोनों गायकों और स्पीड रिकॉर्ड कंपनी के मालिक को महिला आयोग के सामने पेश करें। इसे लेकर शिकायत चंडीगढ़ के पंडितराव धरनेश्वर ने की थी।
पंडितराव धरनेश्वर ने बताया कि करण औजला और हरजीत हरमन के इस गाने में महिला की तुलना हथियार, शराब और अन्य नशे से की गई है। उन्होंने गाने पर रोक लगाने के लिए पंजाब एवं चंडीगढ़ हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। उन्होंने गायक हरजीत हरमन के नाभा स्थित घर पर धरना देते हुए उनसे मांग की थी कि वह पंजाबी सभ्याचार को उजाड़ने वाले इस गीत का हिस्सा न बनें। बावजूद इसके हरमन ने करण औजला के साथ मिलकर यह गाना गाया था। इसके बाद उन्होंने शिकायत पंजाब महिला आयोग से की। पंजाब महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर जालंधर और एसएसपी पटियाला को निर्देश जारी करते हुए यह कहा है कि 22 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे होने वाली अगली सुनवाई में स्पीड रिकॉर्ड कंपनी के मालिक के साथ गायक करण औजला और हरजीत हरमन को पेश किया जाए।
महिलाओं को अपमानित करता है गीतःआयोग
पंजाब महिला आयोग की चेयरपरसन मनीषा गुलाटी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया है। उन्होंने जालंधर और पटियाला पुलिस को भेजे निर्देश में कहा है कि स्पीड रिकॉर्ड कंपनी ने करण औजला और हरजीत हरमन के साथ शराब टाइटल से एक गीत रिलीज किया है। इसमें औरत की तुलना शराब और बंदूक से की गई है। यह गीत महिलाओं को अपमानित करता है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब के इस शहर में High Alert के बीच बड़ा Blast, मोटर साईकल के परखच्चे उड़े
- बड़ा हादसा! जालंधर के इस पॉश ईलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो लोगों की मौत
- खतरे में Punjab! कैप्टन अमरिंदर ने जारी किया High Alert
- जालंधर में किसानों ने घेरा इस BJP नेता का घर, नारेबाजी
- बड़ी खबर! इस राज्य में दीवाली पर पटाखे बैन
- बड़ी खबर! Swiggy, Zomato से खाना मंगाने वालों को लगेगा झटका!
- Highway पर कार-बस में भीषण टक्कर, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत
- बड़ी खबर! Gurdas Maan को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
- जालंधर में 3 दिन से लापता युवक का Murder, पुलिस गिरफ्त में सगे भाई